कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले पार्टी की जीत का विश्वास जताते हुये कहा है कि यह चुनाव एकतरफा और भारतीय जनता पार्टी के लिए चौंकाने वाला सिद्ध होगा. अगले कुछ दिनों में कांग्रेस की कमान संभालने जा रहे राहुल ने आज एक चैनल के साथ बातचीत में कहा कि गुजरात के लोगों में भाजपा के प्रति काफी गुस्सा है और वहां लोगों की सोच बदली है. उन्होंने कहा कि अब भाजपा मुझसे नहीं गुजरात से डरती है.

चुनाव में कांग्रेस के लिए धुंआधार प्रचार कर चुके राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव एकतरफा होंगे और भाजपा के लिए चौंकाने वाले होंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने राज्य के हर वर्ग से पूछकर अपना घोषणापत्र तैयार किया और राज्य को एक ‘विजन’ दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान पीएम द्वारा मनमोहन सिंह पर की गई टिप्पणी के बारे में उन्होंने कहा कि मोदी ने जो कहा वह प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने अच्छा जवाब दिया है कि वह देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. उन्होंने पूरी जिंदगी देश के लिये काम किया है.

मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी के संबंध में कांग्रेस नेता ने कहा कि वह साफ संदेश दे चुके हैं कि प्रधानमंत्री देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और उस पद का सम्मान होना चाहिए. पीएम से हमारे मतभेद हैं वह हमारे बारे में चाहे जो भी बोलें लेकिन कांग्रेस की ओर से उस तरह की बात नहीं की जायेगी. कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के पीएम के बयान के बारे में राहुल ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है जो प्यार और सबको साथ लेकर चलने की बात करती है. इससे भारत को मुक्त नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष के रुप में वह इस विचारधारा को फैलाने का काम करेंगे. उनका प्रयास राजनीतिक संवाद के तौरतरीकों को बदलने का होगा. गुस्से से नहीं प्यार से बातचीत होनी चाहिये.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here