पेंटल टेक्नोलॉजी ने बीएसएनएल के साथ मिलकर एंड्रॉयड जैलीबीन टैबलेट लॉन्च किया है, जिसमें 3जी स्पोर्ट के साथ ड्युल सिम का फीचर भी शामिल है. टैबलेट में 7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो कि साधारण पिक्चर क्वालिटी देती है. कंपनी के अनुसार, टैबलेट की क़ीमत 6,999 रुपये है, जिसकी वजह से भारतीय उपभोक्ताओं को नई डिवाइस पसंद आएगी, क्योंकि आजकल सभी टैबलेट लेना चाहते हैं, लेकिन मार्केट में ज़्यादातर ड्युल सिम वाले टैबलेटों की क़ीमत काफी ज़्यादा है. दूसरे फीचरों पर नज़र डालें, तो पेंट टी पैड डब्ल्यूएस702 में कार्टेक्स ए9 1 गीगाहर्टज प्रोसेसर के साथ माली 400 3डी एसेलरेटर जीपीयू दिया गया है, जो 800गुणा400 रेज्यौल्यूशन प्रोवाइड करता है. मेमोरी की बात करें, तो पेंटल के नए टी पैड डब्ल्यूएस702 में 512 एमबी डीडीआर 3 रैम के साथ 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है. ग़ौरतलब है कि यूजर माइक्रोएसडी कार्ड र्स्लोट की मदद से 32 जीबी तक मेमोरी एक्सपैंड भी कर सकता है.
Adv from Sponsors