सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो गया है. जिसे लोग न सिर्फ काफी पसंद कर रहे हैं बल्कि जम कर शेयर भी कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 4 लाख 46 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं . तो वहीं अब तक इस वीडियो को 9,183 बार शेयर किया जा चुका है.

यह वीडियो है जोमैटो में बतौर डिलीवरी बॉय काम करने वाले प्रांजित होलोई का. जिनका ‘गोरी तेरा गांव’ गाना सोशल मीडिया पर जम कर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो को शेयर किया है. अनिर्बन चक्रवर्ती ने फेसबुक प्रांजित होलोई का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि प्रेजेंटिंग प्रांजित होलोई…मैंने जोमैटो पर देखा कि वो सिंगर बनना चाहता है. मैंने प्लान किया और इनसे गाना गवाया. वो काफी अच्छा गाता है, वीडियो शेयर कर रही हूं. ताकि सब देखें और सराहें और वो अपने सपने पूरे कर सके.

दरअसल हुआ ये कि जब गुवाहाटी में अनिर्बन चक्रवर्ती का ऑर्डर लेकर हालोई उनके घर पहुंचे तो उन्होंने हालोई से गाना गाने की गुजारिश की, जिसके बाद उन्होंने फेसबुक पर गाने का वीडियो फेसबुक पर
अपलोड कर दिया. जिसे लोग जमकर पसंद कर रहे हैं.

वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है बीते दिनों पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजरा करने वाली रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ था. उन्होंने लता मंगेशकर का 1972 में आई फिल्म ‘शोर’ का गाना ‘एक प्यार का नगमा है” गाया था. जिसके बाद उन्हें गाने के ढ़ेरो ऑफर्स मिलने लगे थे.

Adv from Sponsors