कुम्भ मेले के दौरान इलाहाबाद में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा है कि मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण करवाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को बनवाने में 36 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। ये एक्सप्रेस-वे 6 लेन का होगा जिसकी लम्बाई 600 किलोमीटर होगी।

यह एक्सप्रेसवे मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज आएगा. इस एक्सप्रेसवे के लिए लगभग 3641 हेक्टेयर भूमि की जरूरत पड़ेगी. योगी आदित्यनाथ का दावा है कि ये एक्सप्रेस-वे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का भी तेजी से निर्माण किया जाएगा, 270 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस-वे के लिए लिए 8000 करोड़ रुपए से अधिक का आवंटन किया जाएगा।

आपको बता दें कि अगर एक्स्प्रेस वे बनता है तो इससे उत्तर के तमाम शहरों को फायदा मिलेगा और लोग इन शहरों तक आसानी से सफर कर सकेंगे। बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने इतना बड़ा ऐलान आने वाले लोकसभा चुनावों में वोटर्स को रिझाने के लिए किया है, अब ये तो वक्त ही बताएगा कि योगी के इस फैसले का कितना फायदा उन्हें चुनावों में मिलेगा।

Adv from Sponsors