महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में शनिवार को नक्सलियों द्वारा पुलिस जवानों पर घात लगाकर हमला किया किया गया। नक्सलियों ने सुरक्षाबल को निशाने पर लेने के लिए IED से हमला किया था। जिसके जवाब में कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबल ने मुठभेड़ में दो कुख्यात महिला नक्सलियों की मौत के घाट उतार दिया है।

जानकारी के मुताबिक, गढ़चिरौली के भामरागड तहसील के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ सीमा के कुंडूरवाही जंगली इलाके में सी-60 कमांडो की टीम पेट्रोलिंग पर थी। शनिवार दोपहर के दौरान नक्सलियों ने जवानों को एम्बुश में फंसाने की कोशिश करते हुए करते हुए बम विस्फोट किया। बम विस्फोट के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में ने जवानों ने 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया हैं। मरी गई नक्सली की पहचान कुख्यात महिला नक्सली और डिविजनल कमेटी मेंबर और गट्टा दलम की कमांडर रामको नरोटी शिल्पा दुर्वा है। रामको नरोटी पर 12 हत्याओं समेत करीब 45 मामले दर्ज हैं। इस मुठभेड़ में सी-60 कमांडो के किसी जवान को कोई नुकसान नही पहुंचा है।

Adv from Sponsors