नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन आज पाकिस्तान से वापस लौट रहें। पाकिस्तानी वायुसेना को खदेड़ते हुए वो उनकी सीमा में जा पहुंचे थे, जहाँ पाकिस्तानी सरजमीं पर गिरफ्तार कर लिया गया थे। इमरान खान ने अपने सांसद में ये एलान किया था कि विंग कमांडर अभिनंदन को आज पाकिस्तान रिहा कर दिया जाएगा। पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन को शांति पहल के तहत छोड़ने की गुरुवार को घोषणा की है।

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को लेने के लिए के चेन्नई से उनके माता-पिता जब फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंते तो लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। देर रात करीब डेढ़ बजे वे चेन्नई से दिल्ली पहुंचे और फिर दिल्ली से फ्लाइट चेंज कर अमृतसर निकल गए।

पाकिस्तानी प्राइम मिनिस्टर इमरान खान ने गुरुवार को ही विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को छोड़ने का ऐलान किया गया था। इस बीच नयी दिल्ली में भारतीय थल सेना, वायुसेना और नौसेना के शीर्ष अधिकारियों ने एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत किसी भी सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर हैं। हालांकि, उन्होंने इस बारे में सवालों का कोई सीधा जवाब नहीं दिया कि अभिनंदन को मुक्त करने के पाकिस्तान के फैसले को क्या तनाव घटने के रूप में देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें   अब पाकिस्तान का नया झूठ, बीमार है आतंकियों का आक़ा मसूद अज़हर

विंग कमांडर अभिनंदन को आज पाकिस्तान वाघा बॉर्डर के जरिए भारत को सौपेगा, जिसे लेने के लिए भारत सरकार का एक प्रतिनिधि मंडल जाएगा। भारतीय वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा सीमा जाएगा। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कि पाकिस्तान अभिनंदन को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस को सौंपेगा या भारतीय अधिकारियों को।

भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को जैश के आतंकी कैंप हमला कर उनके सारे कैंप को नष्ट कर दिया था। जिसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान ने पलटवार करने की नापाक कोशिश की, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की और उसके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया।

प्रतिक्रिया के तौर पर पाकिस्तानी विमानों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे खदेड़ने के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग 21 विमान ने पाकिस्तान के एफ 16 लड़ाकू विमान को मार गिराया। हालांकि, इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा में चले गए, जहां उन्हें पाकिस्तान ने 27 फरवरी को हिरासत में ले लिया।

Adv from Sponsors