सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसे यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं. इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा ये वीडियो दरअसल हाथी के एक छोटे बच्चे का है, लेकिन कम उम्र में ही इसकी समझदारी देख लोग हैरान है.

तक़रीबन 43 सेकेंड के इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि नदी के किनारे खड़ा हाथी का बच्चा पानी में तैर रहे एक शख्स की मदद के लिए तुरंत दौड़ पड़ता है. उसे लगता है कि वह शख्स पानी में डूब रहा है और उसे मदद की जरुरत है. लेकिन एक एक जानवर होते हुए भी जिस तरह  से हाथी के बच्चे ने समझदारी दिखाई है…लोग उससे काफी प्रभावित हैं.

माइक्रो ब्लोगिंग साईट ट्विटर पर एक यूजर ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ”युवा हाथी ने एक आदमी को देखा और सोचा कि वह डूब रहा है. इसलिए वह उसे बचाने के लिए भागता है. हम ऐसे प्राणियों के साथ दुनिया को साझा करने के लिए बहुत भाग्यशाली हैं. वे हमारे साथ इसे साझा करने के लिए बहुत अनलकी हैं.” हालाकिं की यह वीडियो कहां का है और इसे कब शूट किया गया है इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया  शेयर हो रहा यह वीडियो तक़रीबन 3 साल पुराना है. सबसे पहले यह वीडियो  ‘elephantnews’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ था. लेकिन अब यह सोशल मीडिया पर  छाया हुआ है. तो वहीं ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद ट्विट्टर यूजर्स की वीडियो को लेकर ढेरों प्रतिक्रियाएं सामने आईं हैं. सभी हाथी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

Adv from Sponsors