लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण गर्मी में लोगों से अपना ख्याल रखने और साथ ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील मतदाताओं से की.

योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘गर्मी का पारा अधिक है, अपना ख्याल रखें, लेकिन वोट ज़रूर करें.’उन्होंने कहा, ‘आपके एक-एक वोट से सरकार बनती है.’

योगी ने कहा, ‘एक समृद्ध और शक्तिशाली भारत के लिए, एक मजबूत और निर्णयशील सरकार के लिए, एक सपने को पूरा करने के लिए, आज घरों से निकल कर मतदान ज़रूर करें.’उन्होंने कहा, ‘याद है न ! पहले मतदान, फिर जलपान.’


बता दें कि कि चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 13 लोकसभा सीटों शाहजहांपुर (अनुसूचित जाति), खीरी, हरदोई (अनुसूचित जाति), मिश्रिख (अनुसूचित जाति), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अनुसूचित जाति), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन (अनुसूचित जाति), झांसी और हमीरपुर के लिए मतदान हो रहा है.

चौथे चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, उत्तर प्रदेश के मौजूदा कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

इस चरण के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा अनेक अन्य राजनीतिक दिग्गजों ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं.

Adv from Sponsors