झारखंड में सीआरपीएफ के जवानों के बीच गोलीबारी में दो अधिकारियों की मौत का मामला सामने आया है. इस झड़प में दो अन्य जवान घायल हो गए. मंगलवार को अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी.

अधिकारियों के मुताबिक यह घटना बोकारो में सुरक्षा बल की 226वीं बटालियन की ‘चार्ली’कंपनी में सोमवार रात साढ़े नौ बजे की है. इसमें सहायक कमांडेंट रैंक के एक अधिकारी और एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. वहीं इस झड़प में दो अन्य जवान भी घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से एक जवान ने ही इस घटना को अंजाम दिया. सीआरपीएफ की यह इकाई राज्य में चुनावी ड्यूटी पर तैनात थी. यहां दो चरण के चुनाव हो चुके हैं और तीन चरण के चुनाव अभी होने बाकी हैं.

घायल जवानों को रांची लाया गया है. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी और राज्य पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “इस घटना के पीछे क्या वजह रही यह अभी पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं.”

Adv from Sponsors