मुख्य बातें…

1 RBI और केंद्र सरकार के बीच रार हुआ समाप्त.

2 उर्जित पटेल नहीं देंगे इस्तीफा.

बीते दिनों आरबीआई और केंद्र सरकार के बीच जुबानी जंग उबाल पर था और इस जंग के चलते मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा था कि आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन अब ये बताया जा रहा है कि उर्जित पटेल इस्तीफा नहीं देंगे. बता दें कि आरबीआई के बोर्ड बैठक से पहले पटेल का न जाना, दोनों पक्षों के लिए राहत की खबर साबित होगा.

गौरतलब है कि बीते दिनों केंद्र सरकार और आरबीआई के लिक्विडिट और क्रेडिट मामलें को लेकर बहस हो गई थी. केंद्रीय वित्तीय मंत्री अरुण जेटली ने सख्त लहजे में आरबीआई के पदाधिकारियों से कहा था कि उन्होंने धड़ले ही लोगों को कर्ज बांटे है, जिससे केंद्रीय बैंक की लिक्विडिटी क्षमता में कमी आई है.

बता दें कि जेटली के ये कहने के बाद, आरबीआई के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. वहीं, कांग्रेस ने भी इस घटना के कारण उपजे सियासी अवसर का पूरा-पूरा फायदा उठाया था. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगया कि वो आरबीआई से 1 लाख कोरड़ रुपए लेना चाहती है, ताकि अपने वित्तिय घाटे को पूरा कर सकें और इसके साथ ही इस पैसे का चुनावी में मौसम में चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल कर सकें.

इतना ही नहीं, इस घटना के बाद कांग्रेस बीजेपी को उसके पुराने कारनामों जैसे नोटबंदी की याद दिलाने से भी नहीं चूके. कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंधवी ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की इस त्रासदी(नोटबंदी) के चलते सकल घरेलु उत्पाद में 1.5 फीसद की गिरावट आई है. वहीं, अब बीजेपी का प्लान है कि वो दूसरी नोटबंदी करें.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here