पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। और ऐसे में बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ऐसा कुछ कर जाते हैं कि सुर्खियां बन जाती है। तेज प्रताप अपनी बहन मीसा भर्ती के प्रचार के लिए माँ राबड़ी देवी के साथ निकले थे और अपने ही कार्यकर्ताओं से भीड़ गए। अब इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमे तेज के खिलाफ कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं और वो उनसे धक्का मुक्की कर रहे हैं।

हुआ ये कि तेज प्रताप अपनी माँ और बिहार कि पूर्व उप मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ पटना के दानापुर में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहाँ उनकी नज़र वहां लगे बैनर पर पड़ी और वो दौरान भड़क गये और मां राबड़ी देवी के सामने ही हंगामा शुरू कर दिया। क्यूंकि कार्यालय के उद्घाटन के दौरान वहां लगाये गये बैनर न तो तेज प्रताप यादव का नाम था और न ही उनका फोटो लगाया गया था जिसको लेकर तेज प्रताप यादव भड़क गए और कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की करने लगे।

तेजप्रताप यहीं पर नहीं रुके जैसे ही उनकी नजर खबर बनाते मीडियाकर्मियों पर पड़ी वो मीडियाकर्मियों से भी बदसलूकी करने लगे और कैमरा छीन लेने की धमकी देते हुए सभी का कैमरा बंद करवा दिया। बाद में राबड़ी देवी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत तो हो गया पर कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत नही हुआ उन्होंने कार्यालय के बाहर ही तेजप्रताप के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए । अपने खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए तेजप्रताप को आधे कार्यक्रम से ही उठकर बैरंग वापस लौटना पड़ा

Adv from Sponsors