आवेश तिवारी

एक ऐसे वक्त में जब विवाह या प्रेम संबंध टूटने पर जोड़े एक दूसरे को गाली देते रहते हैं,बदले लेने के बहाने ढूंढते हैं वैसे में अनुराग कश्यप की दो पूर्व पत्नियों के बयान जेरे गौर हैं। यह बयान न केवल अनुराग के व्यक्तित्व से जुड़ी सच्चाइयों का एक सच्चा दस्तावेज है बल्कि यह भी बताता है कि उन पर आरोप लगाने वाले कितने खोखले हैं। बताइये आप मे से कितने लोग हैं जो प्रेम संबंध टूटने पर भी अपने प्रेमी या प्रेमिका का सम्मान करते हों। पढ़िए आप भी-

 

कल्कि कोएचलिन

“डियर अनुराग, इस सोशल मीडिया सर्कस से प्रभावित मत होना. आपकी स्क्रिप्ट्स औरतों की आज़ादी की बात करती हैं. आपने अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल स्पेस में हमेशा औरतों के सम्मान की रक्षा की है. मैं इसकी गवाह भी रही हूं.पर्सनल और प्रोफेशनल स्पेस में तुमने मुझे हमेशा अपने बराबर का दर्जा दिया. तलाक के बाद भी आप मेरे साथ खड़े रहे. उस समय मुझे सपोर्ट किया जब मैं वर्क प्लेस में सुरक्षित महसूस नहीं करती थी, तब जब हम साथ भी नहीं आए थे. ये एक खतरनाक वक्त है जिसमें लोग किसी को भी गाली देते हैं, झूठे आरोप लगा रहे हैं. लेकिन इस आभासी दुनिया के रक्तपात के इतर भी एक जगह है जहां आप उन पर ध्यान दे सकते हैं जो आपके आसपास हैं. अपनी गरिमा बनाए रखना, मज़बूत रहकर अपना काम करते रहो. एक्स वाइफ की तरफ से प्यार”

आरती बजाज

‘अनुराग आप रॉकस्टार हैं. महिलाओं को एम्पावर करते रहिए और हमेशा की तरह सबके लिए सुरक्षित माहौल बनाते चलिए. दुनिया में थोड़ी सी भी ईमानदारी नहीं बची है और दुनिया बेकार लोगों से भरी हुई है. ये अभी तक का सबसे घटिया स्टंट हैं. पहले मुझे इस पर गुस्सा आया, फिर में इस पर बहुत हंसी. मुझे दुख है कि आपको इससे गुज़रना पड़ रहा है. यही उनका स्तर है. आप ऊंचे रहिए और अपनी आवाज़ को ऊंचा रखिए. हम आपसे प्यार करते हैं.’

Adv from Sponsors