shia-central-waqf-board-says-demolish-humayuns-tomb-to-build-graveyarad

देश की राजधानी दिल्ली में शवों को दफनाने के लिए जगह की भारी किल्लत चल रही है ऐसे में शिया सेंट्रल वक्‍फ बोर्ड ने सरकार को हुमायूं के मकबरे को तोड़कर उसकी जगह पर कब्रिस्तान बनवाने का प्रस्ताव रखा है और इस पूरे मामले पर शिया सेंट्रल वक्‍फ बोर्ड के अध्‍यक्ष वसीम रिजवी ने पीएम को एक चिट्ठी लिखी है.

आपको बता दें की रिज़वी की ये चिट्ठी अब मीडिया के सामने आ गयी है. इस ख़त में रिजवी ने लिखा है कि ऐसा करने से दिल्‍ली में दफनाने की समस्‍या का हल हो सकता है. इससे पहले आल इंडिया राबता-ए-मस्जिद और मदारिस-ए-इस्‍लामिया ने शिया बोर्ड को इस समस्‍या के बारे में बताया था. इन संगठनों ने 15 अक्‍टूबर को शिया वक्‍फ बोर्ड को लिखे खत में कहा था कि पुराने कब्रिस्‍तानों में अब जगह नहीं बची है और वहां नई बिल्डिंग बनाने की भी जगह नहीं है.

इस चिट्ठी में यह भी लिखा गया है कि, ”मुगल दूसरे देशों से भारत को लूटने आए थे, जिन्‍होंने भारत में आकर भारतीय राजाओं से उनके राज्‍यों को छीना और उनको लूट कर यहां के बादशाह बन कर भारत के निवासियों की खून-पसीने की कमाई से लगान वसूल कर यहां हुकूमत करने लगे और कई पीढि़यों तक भारत में अपनी हुकूमत करते रहे.”

अब वक्फ बोर्ड की इस चिट्ठी के जवाब में सरकार क्या कार्रवाई करती है ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन दिल्ली में दफनाने की जगह लगातार कम होती जा रही है ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस मसले पर जल्द ही कोई एक्शन ले सकती है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here