जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद की मुसीबतें बढती नज़र आ रही हैं. सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शेहला रशीद के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दायर की, जिसमें कथित तौर पर भारतीय सेना और भारत सरकार के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई है.

दरअसल बीते रविवार को शेहला रशीद ने कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर 10 ट्वीट किए थे.  इन ट्वीट्स में दावा किया कि वहां हालात बेहद खराब है. जिसे भारतीय सेना ने सिरे से ख़ारिज किया है. सेना की तरफ से किये गए ट्वीट में कहा गया है  कि ‘शेहला राशिद द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद और खारिज हैं। ऐसी असत्यापित और फर्जी खबरें असामाजिक तत्वों और संगठनों द्वारा अनसुनी आबादी को भड़काने के लिए फैलाई जाती हैं.’

Adv from Sponsors