sensational posters creats controversy in bhadohi uttar pradesh

यूपी के भदोही जिले में विवादित पोस्टरों की वजह से विवाद खड़ा हो गया है, बता दें कि यहाँ पर सोमवार सुबह लोग अपने घरों से निकले तो उन्होंने देखा कि दीवार पर पोस्टर चिपके हुए थे जिनपर भाजपा नेताओं के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गये थे. इन पोस्टरों के बारे में जानकारी होते ही इलाके में हडकंप मच गया.

बता दें कि यह पोस्टर कई जगहों पर लगाए गये थे जिनमें भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए गये थे. इन पोस्टरों पर लिखा था कि ‘ध्यान से स‌ुन लो नेताओं! हमारी तुम्हारी बैर नहीं, मोदी और योगी के राह पर न चलने से, अब तुम्हारी खैर नहीं’।

पोस्टर में एक भाजपा के एक स्थानीय विधायक और दो अन्य पार्टी नेताओं की तस्वीर के साथ गंभीर आरोप लगाए गए थे। पोस्टर में सबसे उपर लिखा है.

Read Also: मिस्टर इंडिया बने जितेश सिंह देव, जताई मानुषी को डेट करने की इच्छा

पोस्टर में औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर, भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक और जिला महामंत्री राजेंद्र दुबे का फोटो लगा हुआ है। फोटो के नीचे लिखा है, ‘भदोही जनपद के तीन दलाल- भाष्कर, हौसिला और राजेंद्र लाल’। इसके नीचे लिखा है, ये उक्त तीन लोग भाजपा के बैनर तले पीएम और सीएम के आदर्शों पर नहीं चल रहे हैं। इनका बस एक सूत्री कार्यक्रम है धन कमाना तथा भाजपा को, पीएम को सीएम को बदनाम करना।

यह पोस्टर किसने लगाए यह किसी को नहीं पता। भाजपा नेताओं ने अविलंब यह पोस्टर हटाने का निर्देश दिया। पार्टी कार्यकर्ता घूम घूम कर पोस्टर हटाने लगे।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here