नई दिल्‍ली: CBSE (Central Board of Secondary Education) के दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट सोमवार दोपहर करीब सवा दो बजे ही घोषित किया गया। छात्र अपना रिजल्ट cbse की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को भी सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आने की अटकलें थीं। बाद में सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने ऐसी सारी अटकलों को खारिज कर दिया था। वहीं बात अगर टॉपर्स की करें तो इस बार 500 में 499 अंक हासिल कर 13 बच्‍चों ने टॉप किया है। इनमें से 7 लड़के और 6 लड़कियां हैं। वहीं दूसरे क्रमांक पर 25 छात्रों ने दूसरी पोजिशन प्राप्‍त की है। इन्‍हें 498 अंक मिले हैं।

ये है टॉपर्स की लिस्‍ट
सिद्धांत पेनगोरिया
दिव्यांश वाधवा
योगेश कुमार गुप्ता
अंकुर मिश्रा
वत्सल वार्शने
मान्या
आर्यन झा
तरु जैन
भावना एन शिवदास
ईश मदन
दिवजोत कौर जग्गी
अपूर्वा जैन
शिवानी लथ

Adv from Sponsors