भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपी मिलिंद एकबोटे पर जानलेवा हमला किया गया है. घटना उस समय हुई जब मिलिंद एकबोटे मंगलवार रात को पुणे के सासवड में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. बताया जाता है कि इस दौरान तक़रीबन 40-50 लोगों ने उन्हें घेर लिया और कार से जबरन बाहर निकालकर उनके साथ हाथापाई की. हालाकिं कुछ लोगों का कहना है कि मिलिंद एकबोटे पर डंडे, पत्थर और मिर्ची पाउडर से हमला किया. इस हमले में मिलिंद के कुछ समर्थकों को भी चोट आई हैं.

आपको बता दें कि 1 जनवरी, 2018 को पुणे के भीमा-कोरेगांव क्षेत्र में भड़की जातीय हिंसा मामले में आरोपी मिलिंद एकबोटे फ़िलहाल जमानत पर बाहर हैं. इस मामले में पुलिस ने 40 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामाला दर्ज किया है. लेकिनअभी तक किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस ने इस हमले के पीछे गौरक्षकों का हाथ होने की शंका जाहिर की है.

गौरतलब है कि मिलिंद एकबोटे पर दंगा भड़काने, अतिक्रमण, आपराधिक धमकी और दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने के दस से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वे साल 1997 से लेकर 2002 तक भाजपा का पार्षद भी रह चुके हैं. बीजेपी से अलग होने के बाद उन्होंने हिन्दू एकता मंच का गठन किया. वहीं साल 2014 में शिवसेना के टिकट पर महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव भी लड़ा. लेकिन मुंह की खानी पड़ी.

Adv from Sponsors