नई दिल्ली : जा रहा है कि पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं. नेपाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ब्रज किशोर गिरी के फोन से एक ऑडियो क्लिप बरामद की गई थी, जिसमें कानपुर रेल हादसे के साजिश की बात सामने आई थी. तब से ही भारतीय खुफिया एजेंसियां नेपाल में मौजूद थीं.

शमशुल होदा को दुबई से नेपाल डिपोर्ट किए जाने की बात कही जा रही है. खबरों के अनुसार, आरोपी होदा को डिपोर्ट करने के लिए नेपाल और भारतीय जांच एजेंसियों ने दबाव डाला था,जिसके बाद उसे काठमांडू लाया गया. काठमांडू में एनआईए और नेपाल पुलिस की स्पेशल ब्यूरो ने होदा से पूछताछ की है. दो दिनों की पूछताछ के बाद शमसुल होदा को नेपाल के कलैया ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जानी है.

गौरतलब है कि 17 जनवरी को बिहार पुलिस ने दावा किया था कि 20 नवंबर को कानपुर के पुखरायां के पास हुआ रेल हादसा आईएसआई की साजिश का नतीजा था.  मोतिहारी के एसपी जितेंद्र राणा ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद यह खुलासा किया था. तब से ही मामले के सभी आरोपी खुफिया एजेंसियों के रडार पर थे.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here