73वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. देश के नाम इस संबोधन में राष्ट्रपति कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रख रहे हैं. वहीं पिछले साल अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संदेश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों से अपील की थी कि वे विवादों में पड़ना छोड़कर विकास के मुहाने पर खड़े देश को देखें और इसमें भागीदार बनें.
साथ ही उन्होंने कहा था कि देश के किसान और सैनिक हमारे लिए विशेष योगदान देते हैं. जहां किसान करोड़ों देशवासियों के लिए अन्न पैदा कर उनका पोषण करता है. वहीं सैनिक कठिन परिस्थितियों में देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शब्द 
यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने गौरवशाली देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जोश के साथ, कंधे से कंधा मिलाकर काम करें. इस साल गर्मियों में सभी देशवासियों ने 17वें आम चुनाव में भाग लेकर विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सम्पन्न किया है.

इस उपलब्धि के लिए सभी मतदाता बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए हाल ही में किए गए बदलावों से वहां के निवासी बहुत अधिक लाभान्वित होंगे. जिस महान पीढ़ी के लोगों ने हमें आजादी दिलाई, उनके लिए स्वाधीनता, केवल राजनीतिक सत्ता को हासिल करने तक सीमित नहीं थी.
उनका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के जीवन और समाज की व्यवस्था को बेहतर बनाना भी था. गुरु नानक देवजी के सभी अनुयायियों को मैं इस पावन जयंती वर्ष के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. 2019 का यह साल, गुरु नानक देवजी का 550वां जयंती वर्ष भी है. वे भारत के सबसे महान संतों में से एक हैं.
वर्तमान में चल रहे हमारे अनेक प्रयास गांधीजी के विचारों को ही यथार्थ रूप देते हैं. सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने पर विशेष जोर देना भी गांधीजी की सोच के अनुरूप है. हम अपने उन असंख्य स्वतंत्राता सेनानियों और क्रांतिकारियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं, जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के लिए संघर्ष, त्या‍ग और बलिदान के महान आदर्श प्रस्तुत किए.
यह स्वाधीनता दिवस भारत-माता की सभी संतानों के लिए बेहद खुशी का दिन है, चाहे वे देश में हों या विदेश में. 73वें स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई.
Adv from Sponsors