पणजी: गोवा के नए सीएम का ऐलान हो गया है। प्रमोद सावंत गोवा के नए सीएम होंगे, वहीं राज्य के दो डिप्टी सीएम होंगे। सुदिन धवलीकर और विजय सरदेसाई दोनों डिप्टी सीएम बनेंगे। प्रमोद सावंत, सुदिन धवलीकर और विजय सरदेसाई आज रात ही सीएम और डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
कौन है प्रमोद सावंत 
सावंत उत्तरी गोवा स्थित सैनक्वलिम विधानसभा सीट से विधायक थे। वह पेशे से एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं, उन्हें पर्रिकर का करीबी माना जाता था। प्रमोद सावंत करोड़ो की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 3.66 करोड़ की संपत्ति है। इसमें से 2 करोड़ रुपए की संपत्ति, जबकि 88 लाख रुपए की लायबिलिटी है। सावंत सादगी के मामले में पार्रिकर से अलग हैं, जहां पर्रिकर के पास एक इनोवा कार थी और स्कूटर था। वहीं सावंत के काफिले में पांच कार हैं। आपको बता दें शनिवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया था और सोमवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. पर्रिकर काफी समय से बीमार चल रहे थे.
Adv from Sponsors