बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर में देर रात एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें सैटेलाइट फोन तलाशने गयी पुलिस पर सेना के जवानों ने जमकर फायरिंग कर दी है. बता दें कि गोली चलने की इस घटना में पुलिस का ड्राइवर घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

आपको बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के पास खेतों से सैटेलाइट फोन चलाया जा रहा है और इस फोन की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम रवाना हो गयी, बता दें कि जैसे ही पुलिस ने खेतों की चानबीन करनी शुरू की तो वहां पर अचानक पुलिस पर गोलीबारी होने लगी.

यह फायरिंग सेना के जवानों की तरफ से की जा रही थी. फायरिंग शुरू होते ही पुलिसवालों ने वहां से भागना शुरू किया और किसी तरह खुद को बचा पाए. इस फायरिंग के दौरान पुलिस का एक वाहन चालक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

आपको बता दें कि ये मामला बीते शनिवार का है जब पुलिस को रामबाग गांव के एक खेत में सैटेलाइट फोन ऑन होने की सूचना मिली. ये जगह महाजन फायरिंग रेंज से करीब 10 किमी दूर है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सरकारी वाहन से लोकेशन की तरफ रवाना हो गई. रात के करीब सवा 12 बजे थे. पुलिस टीम थानेदार के नेतृत्व में मौके पर जा पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

सर्च अभियान शुरू होने के कुछ समय बाद ही पुलिस वालों पर फायरिंग होनी शुरू हो गयी जिससे उन सभी के होश उड़ गए, इससे पहले कि पुलिस वाले कुछ समझ पाते गाड़ी के ड्राइवर को गोली लग चुकी थी और वो बुरी तरह से जख्मी हो गया था. इस घटना में पुलिस की गाड़ी भी डैमेज हो गयी. इस घटना के बाद पता चल सका कि वहां सेना के जवान भी घात लगाए हुए बैठे थे. इस घटना के बाद पुलिस अफसरों ने सेना के अधिकारियों से संपर्क किया. इसके बाद सेना के जवानों ने गलतफहमी में गोलियां चलाने की बात कहकर इस घटना पर अफसोस जताया.

Adv from Sponsors