पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को उसकी धरती तक ढकेल कर मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन (जिन्हे पकिस्तान ने बंधक भी बना लिया था) के सकुशल अपने देश वापस आने की खुशियां मानाने के लिए भारत में जब तैयारियां चल रही थी और वाघा-अटारी बार्डर पर भारत और अभिनंदन की जय-जयकार हो रही थी ठीक उसी समय पाकिस्तान में मातम पसरा था। पाकिस्तानी पायलट (शाहाज-उद-दीन) के घर में मातम पसरने का कारण कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान नागरिक हैं, क्योंकि जिस पायलट को पाकिस्तानियों ने हिन्दुस्तानी समझ कर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया वो उनका अपना ही पायलट था जो, पाकिस्तान लड़ाकू विमान F-16 उड़ा रहा था जिसे भारत के अभिनन्दन ने ना सिफर खदेड़ा बल्कि जमींदोज भी कर दिया था अब पाकिस्तानी सेना पायलट की हत्या के मामले पर पर्दा डालना चाह रही है।

पाकिस्तान ने शुरू में भारत के 2 पायलट पकडे जाने की कबूली थी बात

एक खबरिया वेबसाइट के अनुसार अभिनंदन ने पाकिस्तान के जिस एफ-16 विमान को मार गिराया था उसमे सवार पाकिस्तानी विंग कमांडर का प्लेन नौशेरा सेक्टर में जा गिरा जहां पाकिस्तान के निवासियों ने उस शख्स को भारतीय समझकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। शाहाज की मौत की खबर का खुलासा लंदन के एक वकील खालिद उमर ने किया जिनके मुताबिक उन्हें एफ-16 विमान उड़ा रहे पायलट के परिजनों से सूचना मिली थी कि शाहाज का विमान मार गिराया गया है।

शाहाज अपने विमान से पैराशूट की मदद से सफलतापूर्वक पाकिस्तान की जमीन पर उतरे थे लेकिन भीड़ ने उनकी हत्या कर दी। पीटने के बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उनकी सांसे रुक गई थी। गौरतलब है कि पाकिस्तानी मिलिट्री के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने 28 फरवरी को सुबह बयान जारी करते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने भारत के दो पायलटों को विमान से नीचे गिराया है जिसमें से एक सेना की गिरफ्त में है जबकि दूसरा घायल होने चलते अस्पताल में है। हालांकि शाम को गफूर ने अपने बयान बदला और सिर्फ एक भारतीय पायलट उनके पास होने की बात कही थी।

 

भारत और पाकिस्तान के दोनों पायलट में काफी समानताएं

शाहाज-उद-दीन और अभिनंदन दोनों के बीच काफी बातें एक सी हैं। दोनों के पिता वायुसेना में अपने -अपने देश के लिए सेवा दे चुके हैं। शाहाज भी एयर मार्शल वसीम-उद-दीन के बेटे थे। शहजाज पाकिस्‍तान एयरफोर्स की नंबर 19 स्‍क्‍वाड्रन जिसे शेर दिल्स भी कहा जाता है के साथ थे। जिसके पास एफ-16 हैं।

ये भी पढ़ें    अभिनन्दन की घर वापसी पर बॉलीवुड में ख़ुशी की लहर, आई ये प्रतिक्रियाएं

ये भी पढ़ें    जम्मू कश्मीर- पाकिस्तानी गोलाबारी में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, घरों पर गिरे मोटरार शेल में कई घायल

Adv from Sponsors