यह बस कोलकाता से अमृतसर, लाहौर, पेशावर, ईरान फिर तुर्की से यूरोप जाती थी, उस समय इस बस का किराया एक सौ पचास पाउंड्स था और यह 48 दिनों में पूरा सफ़र करती थी।

ऐसी ही एक ट्रेन सेवा ट्रांस साइबेरियाई है जो साइबेरिया से चीन तक चलती है। यह ट्रेन सेवा मॉस्को से चलती है और साइबेरिया, मंगोलिया और रेगिस्तान गोबी से होते हुवे बीजिंग तक जाती है। यह एक ऐसी आकर्षक यात्रा है कि आप इसे कभी नहीं भूलत सकते।

इस तरह ये कलकत्ता-लंदन बस सेवा थी, विभिन्न सभ्यताओं के देशों से 48 दिनों में लंदन लेजाती थी। ये बस सेवा जो वास्तव में एक कभी नहीं भूलने वाली यात्रा होगी क्यूंकि कमर दर्द, मांसपेशियों का जकड़ना और समंदर से ऊपर सफ़र के दौरान फेफड़ों में पानी का हिलना ऐसा अनुभव रहा होगा जो मरते दम तक मुसाफिर नहीं भूल पाए होंगे।

Ilyaas Makhdoom

Adv from Sponsors