ockhi-cyclone-navy-operation-for-80-missing-fisherman-near-kerala

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफ़ान ओखी जमकर तांडव मचा रहा है. इस तूफ़ान की चपेट में आकर तमिलनाडु में 5 लोगों की मौत हुई जबकि 22 मछुआरे लापता हैं। यह तूफ़ान इतना भीषण था कि 62 से ज्यादा मकान इसकी चपेट में आकर तबाह हो गये और बहुत सारे मकानों में जमकर टूट-फूट हुई है.

इस आपदा से निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार ने 16 रिहैबिलटेशन सेंटर बनाए हैं। इनमें 1044 लोग मौजूद हैं। केरल में 4 लोगों की मौत हुई है। केरल और लक्षद्वीप के बीच समंदर में करीब 80 मछुआरों के फंसे होने की खबर है। शुक्रवार को नेवी और कोस्ट गार्ड्स ने त्रिवेंद्रम के पास फंसे 59 मछुआरों को रेस्क्यू किया। माना जा रहा है कि ओखी शनिवार को लक्षद्वीप से टकरा सकता है।

सिर्फ नौकाएं और मछुवारे ही नहीं बल्कि दो AN32 एयरक्राफ्ट्स भी इस भीषण तूफ़ान की चपेट में आकर फंसे हुए हैं ने समंदर में करीब 25 लोगों को फंसे देखा है। इनकी लोकेशन की जानकारी कोस्ट गार्ड्स और नेवी को दी गई है। राहत और बचाव के सामन के साथ दो शिप लक्षद्वीप में तैनात रखे गये हैं जिससे तुरंत ही इन्हें बचाव अभियान पर रवाना किया जा सके.

Read More on National News: फिर विवादों में फंसी नेस्ले की मैगी, लग जाएगा BAN!

इस मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि ‘ओखी’ तूफान के बारे में हैदराबाद से स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को अलर्ट मिला था। इसे वक्त पर सरकार तक नहीं भेजा गया। यह डिपार्टमेंट की गंभीर लापरवाही है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here