राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार राजस्थान में दो बार दिवाली बनेगी. एक तो आने वाले 7 नवबंर को जिस दिन दिवाली का त्योहार है और एक आने वाली 7 दिसबंर को जिस दिन प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है.

सचिन ने जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके में ‘बुथ बचाओ, भ्रष्ट्रचार मिटाओं’ अभियान के तहत कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कहा कि भाजपा अपने 100-150 विधायकों पर तलवार गिराने की फिराक में है.

इसके साथ ही पायलट ने कहा कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार आती है तो कांग्रेस का हर कार्यकर्ता प्रेदश के विकास के लिए काम करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी हमारे सभी कार्यकर्ता पूरे प्रेदश में जनता से जुड़ने के लिए सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं.

पायलट ने प्रेदश की जनता को अपनी सरकार की सत्ता में आने के फायदे गिनाते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में काबिज होती है, तो वे प्रदेश के हर वर्ग के लिेए काम करेंगे,

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने राजस्थान सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावी की तारीख तय कर दी है और जैसे-जैसे तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here