राजस्थान उपचुनाव परिणाम को अप्रभावी बताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर से एनडीए की जीत होगी. सोमवार को लोक संवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि जो लोग 2019 को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं, उनलोगों को मेरी सलाह है कि बेवजह की गलतफहमी ना पालें, केंद्र में फिर एनडीए की सरकार बनेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव के परिणाम जनता के वास्तविक मिजाज का परिचायक नहीं होते हैं. मैंने पहले ही कहा था कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा आसानी से जितेगी और परिणाम मेरे अनुमान के अनुरुप ही आया. नीतीश ने फिर से कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन प्रदेश हित लिया गया फैसला था. विशेष राज्य का दर्जा के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रस्ताव प्रदेश के दोनों सदनों से पारित है. बाढ़ के कारण भारी तबाही होती है, इसके लिए केंद्र को विशेष नजरिया अपनाने की जरूरत है.

बजट के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि हमें इस बजट में उम्मीद से ज्यादा मिला है. हमें केंद्र से कर राजस्व के रुप में 76 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे. जीएसटी के बारे में उन्होंने कहा कि बिहार में यह नई प्रणाली है, जिसे अभी लागू किया जा रहा है. इस साल अगर इससे नुकसान होगा तो अगले साल केंद्र सरकार इसकी भरपाई करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार किसानों को फसल लागत में 50 फीसदी मुनाफा जोड़ कर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का अपना वादा पूरा कर रही है. नीतीश कुमार ने सांसदों के वेतन बढ़ोतरी प्रस्ताव का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जब सरकारी कर्मियों का हर 10 साल में पे-रिविजन होता है, तो जनप्रतिनिधियों का भी होना चाहिए.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here