मध्यप्रदेश में 28 सीटों होने वाले उपचुनाव से पहले पोस्टर वार की राजनीति..
पीसीसी कार्यालय के सामने लगाया गया पोस्टर,पोस्टर में लिखा है “असूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है,अब वक्त आ गया है गद्दारो और बिकाऊ लालो को,सबक सिखाना जरुरी है. श्री अंत श्री अंत श्री अंत”

कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने लगाया पोस्टर…


भोपाल कलेक्टर द्वारा फिजिकल जांच करने टीम को आदेशित किया गया

भोपाल! शिक्षा के मंदिर में कुछ महीनों से मासूम बच्चों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करने वाले निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई | जब स्टेट लाइव की टीम द्वारा सर्च स्टोरी कर कलेक्टर महोदय जी को वीडियो पेश किए गए तो उन्होंने तत्काल ही अपने अधिकारियों को फिजिकल जांच के आदेश दिए | उन्होंने कहा नियम तोड़ने वाले स्कूल संचालकों पर जांच सही पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी

अविनाश लवानिया
भोपाल कलेक्टर


इमरती के बिगड़े बोल…
विवादित बयान के लिए चर्चा में रहना उनकी आदत हो गई है। यही वजह है कि प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी बस बोलने से काम रखती हैं। इसका मतलब और असर क्या होगा, सोचने का काम उन्होंने जनता पर छोड़ दिया है। पहले अंडे, फिर कलेक्टर से चुनाव जीतने की वाली बात और अब उन्होंने खुद को प्रदेश का अगला डिप्टी सीएम घोषित कर लिया है। डबरा क्षेत्र में प्रचार करते हुए वे मतदाताओं से कहती फिर रही हैं कि अगर उन्हें अच्छे वोटों से जिताया गया तो शिवराज उन्हें उप मुख्यमंत्री बना देंगे। इस दौरान उन्होंने जातिवाद और क्षेत्रवाद को आगे रखते हुए ये भी कह डाला कि डबरा का रहने वाला और इमरती की जाति के किसी व्यक्ति को प्रदेश भर में कोई हाथ नहीं लगा सकता।

हर बूथ लगेंगे सत्तर वृक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को भाजपा द्वारा देशभर में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, उसी के निमित 20 सितंबर को प्रदेश के सभी बूथों पर कम से कम 70 वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना है। इस सेवा के माध्यम से प्रधानमंत्री की सेवा के संकल्प को पूर्ण करे।

विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मप्र भाजपा


 

भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट

 

Adv from Sponsors