राजधानी दिल्ली में हुई हत्या की एक और वारदात ने लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के रंजीत नगर इलाके में एक 29 साल की एक एमबीबीएस डॉक्टर की गाला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला डॉक्टर की लाश उनके ही फ़्लैट के कमरे में खून से लथपथ हालत में मिली। गोरखपुर रहने वाली गरिमा मिश्रा दिल्ली में अपनी पढ़ाई और प्रैक्टिस कर रही थी। बताया जा रहा है कि गरिमा कि हत्या के पीछे उसका बॉयफ्रेंड हो सकता है जो पेशे से डॉक्टर है और फिलहाल लापता है। पुलिस ने उसकी तलाश तेज़ कर दी है।

 

दिल्ली पुलिस ने बताय कि, डॉक्टर गरिमा मिश्रा मध्य दिल्ली के रंजीत नगर में एक इमारत में किराए पर रहती थीं। उसी के बगल वाली फ़्लैट में ही गरिमा का दोस्त उसका डॉक्टर दोस्त चंद्रप्रकाश उर्फ सीपी और उसका दोस्त राकेश यादव रहता है। गरिमा पहले चंद्रप्रकाश दोनों साथ मे ही एक अस्पताल में काम करते थे, लेकिन आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए उसने नौकरी छोड़ दी। और पीजी की तैयारी करने में जुट गईं थी। गरिमा एक कोचिंग सेंटर में । पढ़ाई कर रहीं थीं और मंगलवार रात को ही बस पकड़नी थी। लेकिन वह जाती, इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई।

जब मंगलवार रात करीब 11.00 बजे गरिमा के दोस्त ने उसे फोन लगाया तो उसने नहीं उठाया। जिसके बाद उसने इसकी खबर दिल्ली के शेख सराय में रहने वाली बुआ को दी, फिर गरिमा का भाई शिवेंद्र पांडेय गरिमा के फ्लैट पर पहुंचा। उसके कमरे का बाहर से ताला बंद था और अंदर पंखा चल रहा था। शक होने पर उसने रोशनदान से झांककर देखा तो खून से लथपथ गरिमा अंदर फर्श पर पड़ी थी। शिवेंद्र ने शोर मचाकर पड़ोसियों को इकट्ठा किया। पुलिस को सूचना देने के बाद दरवाजा तोड़ा गया और कैट्स एंबुलेंस की मदद से गरिमा को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । क्राइम टीम को गरिमा के कमरे से झगड़े के निशान मिले हैं। पुलिस को साथी डॉक्टर चंद्र प्रकाश पर हत्या का शक है।

गरिमा के साथ रहने वाले डॉ राकेश यादव ने बताया कि रात करीब 9.00-9.15 बजे उसने चंद्र प्रकाश को बैग लेकर हड़बड़ाहट में जाते देखा था। इसके बाद से लगातार उसका मोबाइल बंद आ रहा है। शुरूआती जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चंद्र प्रकाश ने ही किसी वजह से गरिमा की हत्या की है।

Adv from Sponsors