इस कॉम्पैक्ट एलईडी प्रोजेक्टर का वजन 1.2 किलोग्राम है. इसे आप आसानी से इधर-उधर ले जा सकते हैं. इसमें एक एलईडी सोर्स का यूज होता है, जिसकी लाइफ है 20,000 घंटे. यह बेस्ट डीएलपी या एलसीडी प्रोजेक्टर के मुक़ाबले कम-से-कम चार गुना ज़्यादा है. इसका एडिशनल बेनिफिट है स्लाइडिंग लेंस कवर. दरअसल, जब प्रोजेक्टर यूज में नहीं होता है, तो इसकी वजह से लेंस धूल से बचता है. प्रोजेक्टर 20 सेकंड से भी कम समय में बूस्ट अप यानी अपने काम के लिए तैयार हो जाता है और वीडियो सोर्स दिखाने लगता है. यह 5 सेकंड से भी कम समय में बंद हो जाता है, जो बहुत ही अच्छा है. वैसे तो कंपनी बताती है कि इसकी ब्राइटनेस 500 ल्यूमेन है, लेकिन यह अच्छी रोशनी वाले कमरे में आसानी से 50 से 60 इंच की स्क्रीन पर दिखता है. इसमें ऑप्टिकल जूम ज़रूर नहीं है, जो इसकी सबसे बड़ी खामी है. इस वजह से इसकी प्लेसमेंट फ्लेक्सिबिलिटी कम हो जाती है, क्योंकि स्क्रीन का साइज चेंज करने के लिए आपको प्रोजेक्टर इधर-उधर करना करना पड़ता है. इस प्रोजेक्टर को आमतौर पर प्रेजेंटेशन और ऑफिस यूज के लिए बनाया गया है, लेकिन इसके शानदार कलर्स, शार्प डिटेल और शानदार ब्लैक लेवल्स को देखते हुए इसे घर पर मूवीज़ देखने या गेम खेलने के लिए भी यूज किया जा सकता है. इसके शानदार फीचर्स में एक बिल्ट-इन मीडिया प्लेयर है. इस पर यूएसबी पोर्ट और एसडी कार्ड स्लॉट के ज़रिए सीधे मल्टीमीडिया प्ले कर सकते हैं या (पीपीटी, एक्सएलएस, डॉक) डॉक्यूमेंट्स खोले जा सकते हैं. इसके मीडिया प्लेयर का इंटरफेस यूज करने में आसान तो है, लेकिन स्लो है. अच्छी बात यह है कि तीन घंटे तक लगातार यूज होने पर भी यह बहुत ज़्यादा गर्म नहीं होता. हालांकि, इसका कूलिंग फैन कभी-कभार फुल स्पीड में चलता है, जिससे प्रोजेक्टर काफी आवाज़ करता है. नए एनईसी एल 51 डब्ल्यू प्रोजेक्टर के सामने तगड़े कॉम्पीटिटर हैं. बेनक्यू जीपी१० को 52,000 रुपये में ख़रीदा जा सकता है. यह एलईडी प्रोजेक्टर है, जिसमें शॉर्ट थ्रो लेंस हैं.

  • स्पेसिफिकेशन: एलईडी प्रोजेक्टर, 1280गुणा800 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 500 ल्यूमेन की ब्राइटनेस, 4,000:1 कन्ट्रास्ट, बिल्ट-इन मीडिया प्लेयर, एचडीएमआई, डी-सब, यूएसबी पोर्ट, एसडी कार्ड स्लॉट, 1.2 किलोग्राम का कॉम्पैक्ट डिजाइन.
  • पॉजिटिव: इस पर सीधे यूएसबी या एसडी कार्ड से कंटेंट प्ले किया जा सकता है. इसका साउंड आउटपुट लाउड है.
  • नेगेटिव: इसका फैन बहुत आवाज़ करता है, क्योंकि इसमें ऑप्टिकल जूम नहीं है. प्रोजेक्टर पर कोई कंट्रोल नहीं दिया गया है. इसमें ऑप्टिकल ऑडियो आउट नहीं है. यह महंगा भी है.
Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here