navjot-singh-siddhu-captain-amrinder-singhनवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के बाद गुरूवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की. अमरिंदर सिंह ने सिद्धू का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा कि वह बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुए हैं वह एक सैनिक हैं. उन्होंने कहा कि अकालियों ने पंजाब को तबाह कर दिया है हमें पंजाब को उनसे मुक्त कराना है हमें खुशी है कि नवजोत सिंह सिद्धू हमारे साथ हैं.

अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग बाहर से यहां पर आकर इंचार्ज बन रहे हैं पर पंजाब पंजाबियों का है. अमरिंदर सिंह ने अमृतसर लोकसभा सीट से उम्मीदवार को भी मीडिया से परिचित कराया.

अमरिंदर ने कहा कि सिद्धू के पिताजी ने मेरी मदद की थी. अमरिंदर ने कहा कि प्रियंका गांधी पंजाब में प्रचार नहीं करेंगी, राहुल गांधी पंजाब में प्रचार करेंगे. कैप्टन बोले कि कांग्रेस पार्टी पंजाब में दो तिहाई बहुमत लाना चाहती है, वहीं अकाली-बीजेपी को महज 10 से 20 सीटें मिलेंगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here