naroda-patiya-massacre-today-hc-decision

साल 2002 में हुए नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में आज गुजरात हाई कोर्ट आपा फैसला सूना सकता है. बता दें कि इस मामले में सुनवाई के बाद जस्टिस हर्षा देवानी और न्यायमूर्ति ए एस सुपेहिया की पीठ ने पिछले साल अगस्त महीने में ही अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस केस में स्पेशल कोर्ट ने बीजेपी नेता माया कोडनानी और बाबू बजरंगी समेत 32 को दोषी ठहराया था। इन्हीं की अर्जी पर आज गुजरात हाईकोर्ट फैसला सुनाने वाला है.

जानें क्या है मामला

28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद के नरोदा पाटिया इलाके में एक बड़ा नरसंहार हुआ था। 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस की बोगियां जलाने की घटना के बाद अगले दिन जब गुजरात में दंगे भड़के तो नरोदा पाटिया सबसे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। यहां हुए दंगे में 97 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जबकि 33 लोग जख्मी भी हुए थे।

Read Also: राजधानी और शताब्दी में करते हैं सफ़र तो अब ट्रेन लेट होने पर मिलेगी ये सुविधा

इस मामले में माया कोडनानी को 28 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी। बजरंग दल के पूर्व नेता बाबू बजरंगी को मृत्यु पर्यंत आजीवन कारावास और सात अन्य को 21 साल के आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। एक अन्य को 14 साल के साधारण आजीवन कारावास की सजा हुई थी। निचली अदालत ने सबूतों के अभाव में 29 अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था। जहां दोषियों ने निचली अदालत के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी, वहीं विशेष जांच दल ने 29 लोगों को बरी किये जाने के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here