केंद्र की मोदी सरकार पर जुबानी हमला करने को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है. बता दें कि रविवार को अहमदाबाद और शिरडी में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार को अब किसी भी प्रकार की गठबंधन किसी जरूरूत नहीं है.

इसी के साथ ही उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार अटल बिहारी वाजपेयी का हवाला देते हुए कहा कि अटल जी को उनके मित्रों का समर्थन प्राप्त था, लेकिन वर्तमान सरकार को किसी भी प्रकार के गठबंधन की कोई आवशयकता नहीं है.

शिवसेना प्रमुख ने लोगों को मोदी सरकार के द्वारा किए जा रहे है दावों का सच तलाशने की हिदायत दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने तो अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दे दिया है कि वे उन लोगों की पहचान करें जो मोदी सरकार के किए जा रहे झूठे दावों से प्रभावित हुए हैं.

इतना ही नहीं उन्होंने अपने संबोधन में राम मदिंर और बाबरी मस्जिद वाले मसलें को भी जनता के समाने कहने से कोई गुरेज नहीं किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केवल चुनावी फायदे को साधने के लिए ही राम मंदिर बनवाने का मुद्दा उछालती रहती है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here