funbookमाइक्रोमैक्स ने एक नया टैबलेट लॉन्च किया है. इसे ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. यह भारत में लॉन्च हुए सस्ते टैबलेटों को कड़ी टक्कर दे सकता है. फनबुक पी280 में एंड्रॉयड जेलीबीन 4.2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम है. अगर आप कम क़ीमत में टैबलेट खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस टैबलेट में कोर्टेक्स 8 सिंगल कोर प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड एक गीगाहर्ट्ज की है. टैबलेट में 512 एमबी रैम है. टैबलेट में 7 इंच की टीएफटी एलसीडी स्क्रीन है. यह टैबलेट 800 गुणा 480 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है. अगर आपको अच्छे कैमरे के साथ कोई टैबलेट चाहिए, तो इससे ज़्यादा उम्मीद नहीं कर सकते. इस टैबलेट में स़िर्फ 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो फ्रंट साइड में है. कोई भी रियर कैमरा नहीं है. माइक्रोमैक्स का यह नया टैबलेट 4 जीबी इंटरनल मेमोरी देता है. इसके अलावा मेमोरी 32 जीबी तक कार्ड की मदद से बढ़ाई जा सकती है. इस टैबलेट में यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3जी फीचर मौजूद हैं. इसमें सबसे बड़ी खामी है कम बैटरी. टैबलेट में 2400 एमएच बैटरी है. आजकल आने वाले स्मार्ट फोन में भी इससे ज़्यादा पावर वाली बैटरी देखी जा सकती है. कंपनी का दावा है कि यह 250 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है.
 
सुजूकी के चार नए मॉडल्स
2014-suzuki-v-strom-1000-coकंपनी ने वी स्टॉर्म-1000 नामक बाइक प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च की. दूसरी बाइक को गिक्सर और तीसरी को इनाजुमा नाम दिया गया है.
सुजूकी मोटर्स ने लड़के एवं लड़कियों, दोनों को ध्यान में रखते हुए ऑटो एक्सपो में 3 पावरफुल बाइक्स और एक शानदार स्कूटर लॉन्च किए. कंपनी ने वी स्टॉर्म-1000 नामक बाइक प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च की. दूसरी बाइक को गिक्सर और तीसरी को इनाजुमा नाम दिया गया है. कंपनी ने लड़कियों के लिए खास एक लेट्स (श्रशींी) नामक स्कूटर भी लॉन्च किया है.
सुजूकी प्रीमियम बाइक वी स्टॉर्म-1000
4 स्ट्रोक वाला लिक्विड कूल इंजन, इलेक्ट्रॉनिक एग्निशन, पावर-1000 सीसी, फ्रंट ब्रेक, डिस्क ब्रेक, फ्रंट में ट्विन ब्रेक, लंबाई 2.28 मीटर, चौड़ाई 865 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 एमएम, वजन 228 किलो, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 20 लीटर, डिस्प्लेसमेंट 1037 सेमी क्यूब. कंपनी ने यह बाइक भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दी है. इसकी क़ीमत है 14.5 लाख रुपये.
गिक्सर
4 स्ट्रोक का एक सिलेंडर वाला एयरकूल इंजन, क़ीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये, डिस्प्लेसमेंट 155 सेमी क्यूब, स्टार्ट इलेक्ट्रिक एवं किक दोनों, पावर 155 सीसी, फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक.
इनाजुमा
4 स्ट्रोक 2 सिलेंडर, लिक्विड कूल इंजन, इलेक्ट्रॉनिक एग्निशन,
पॉवर 50 सीसी, डिस्प्लेसमेंट 248 सेमी क्यूब, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, फ्यूल कैपेसिटी 13.3 लीटर, 183 किलोग्राम.
स्कूटर लेट्स
4 स्ट्रोक एक सिलेंडर, पावर 110 सीसी, सेल्फ स्टार्ट और मेंटनेंस फ्री बैटरी, वजन 98 किलो, फ्यूल कैपेसिटी 5.2 लीटर, ड्रम ब्रेक, 112.8 सेमी क्यूब का डिस्प्लेसमेंट. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 63 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में
सक्षम है.
 
पैनासोनिक के फोन
panasonic-feature-phoneपैनासोनिक ने हाल में ईजेड-180 और ईजेड-240 नामक अपने दो नए फोन लॉन्च किए हैं. इन दोनों फोनों की क़ीमत 2000 रुपये से कम होगी. इनमें से ईजेड-180 की क़ीमत 1350 रुपये है और ईजेड-240 की कीमत 1790 रुपये. इनमें हिंदी फॉन्ट हैं. ईजेड-180 और ईजेड-240 फोन में मोबाइल ट्रैकर एप्लिकेशन भी है. इसके अलावा दोनों फोन अल्फान्यूमैरिक की-बोर्ड सपोर्ट करते हैं. स्क्रीन का अंतर छोड़कर दोनों फोन लगभग एक जैसे दिखते हैं.प
फीचर्स: अल्फान्यूमैरिक की-बोर्ड, प्राइमरी कैमरा, कार्ड की मदद से 16 जीबी तक मेमोरी बढ़ाने की सुविधा, जीपीआरएस, ब्लूटूथ, एलइडी टॉर्च, फोन से अलग हो जाने वाली बैटरी.
ईजेड-240
इस फोन में आपको मिलेगी 2.4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन. इसी के साथ है 1.3 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा. 1200 एमएच की बैटरी है. यह फोन ग्रे, ब्लू, व्हाइट कलर में उपलब्ध है. एफएम रिकॉर्डिंग और एलइडी टॉर्च जैसे लगभग सभी बेसिक फीचर्स इसमें मौजूद हैं.
ईजेड-180
एन-180 में 1.8 इंच की स्क्रीन है. इसी के साथ है 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा. भारतीय कैलेंडर के साथ इस फोन में 1000 एमएच की बैटरी है, जो काफी देर तक चल सकती है.
 
भारत का पहला 150 सीसी ऑटोमैटिक स्कूटर
LML-starमल्टी शेड्स के साथ एलएमएल स्टार यूरो सात अलग-अलग रंगों में मौजूद है. इस स्कूटर की क़ीमत 54,014 रुपये से लेकर 59,422 रुपये तक है.
देश की पुरानी टू व्हीलर कंपनी लोहिया मोटर्स लिमिटेड (एलएमएल) ने दुनिया और भारत का पहला 150 सीसी क्षमता वाला स्कूटर लॉन्च किया है. यह भारत का पहला पूरी तरह मेटल बॉडी और यूनिक मल्टी कलर वाला स्कूटर है. मल्टी शेड्स के साथ एलएमएल स्टार यूरो सात अलग-अलग रंगों में मौजूद है. इस स्कूटर की क़ीमत 54,014 रुपये से लेकर 59,422 रुपये तक है.
स्टार यूरो 150 के फीचर्स: लंबाई 1,760 एमएम ु चौड़ाई 695 एमएम ु ऊंचाई 820 एमएम, व्हीलबेस 1260 एमएम, रोड क्लियरेंस 160 एमएम, फ्यूल टैंक 7 लीटर, माइलेज 55 किमी प्रति लीटर, सिंगल सिलेंडर, फोर स्ट्रोक, फोर्स्ड एयरकूल्ड इंजन-9.38 एचपी पावर, 90 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार,इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ डिस्क ब्रेक का विकल्प, इंजन किल स्विच.
एलएमएल स्टार यूरो-150 ऑटोमैटिक स्टैंडर्ड की क़ीमत 54,014 रुपये, एलएमएल स्टार यूरो-150 ऑटोमैटिक फ्रंट डिस्क ब्रेक सहित क़ीमत 57,918 रुपये और एलएमएल स्टार यूरो-150 ऑटोमैटिक फ्रंट डिस्क ब्रेक और मल्टी कलर शेड्स, क़ीमत 59,422 रुपये.
जोश का जेएम-2400
J2भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी जोश मोबाइल्स ने अपना जेएम-2400 बार फोन लॉन्च किया है. जोश मोबाइल शृंखला की यह नवीनतम पेशकश है. यह अपने 3डी यूजर इंटरफेस एवं प्रभावशाली स्पीकर्स के माध्यम से यूजर्स को रोमांचित करेगा. यह लाइव वॉलपेपर्स इंस्टॉल करने में सक्षम है. इसमें ड्यूल सिम, ड्यूल बैंड सपोर्टिंग डिवाइस है. जेएम-2400 में 2.4 इंच का रंगीन डिस्प्ले है, जो स्क्रीन पर कंटेट को स्पष्ट और विस्तार से दिखाता है. इसका डिजिटल कैमरा आपको आकर्षित करेगा, जो यादगार पलों को कैद और पिक्चर परफेक्ट शॉट्स के साथ रिकॉर्ड करने की आज़ादी देता है. इसमें एक वीडियो प्लेयर भी है. इसका 8 जीबी विस्तार योग्य मेमोरी कार्ड सपोर्ट म्यूजिक फाइल्स, तस्वीरें एवं वीडियोे स्टोर करने में सक्षम है, जिसे फोन पर ब्लूटूथ के सिंगल क्लिक से आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है. इसमें 2400 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 600 मिनट का टॉक टाइम और 350 घंटे का स्टैंडबाय देती है. एक बिल्ट इन टॉर्च है, जिसका इस्तेमाल आपात समय में किया जा सकता है. जेएम-2400 अपने बिल्ट इन एफएम के साथ आपका मनोरंजन असीमित करता है. फोन में बिल्ट इन जीपीआरएस सपोर्ट भी मौजूद है. जेएम-2400 काले, सिल्वर एवं लाल रंग में उपलब्ध है और इसकी क़ीमत मात्र 1,499 रुपये है.
 
सैमसंग की वॉटरप्रूफ स्मार्ट वॉच
samsungबार्सिलोना (स्पेन) में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में सैमसंग ने गैलेक्सी गियर-2 और गियर-2 निओ स्मार्ट वॉच लॉन्च की है. ये दोनों स्मार्ट वॉच नए ऑपरेटिंग सिस्टम टाईजेन (ढळूशप) पर काम करती हैं, लेकिन यह अचंभित करने वाला है कि सैमसंग की तरफ़ से इस बार एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम किसी प्रोडक्ट में नहीं है. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ समय से सैमसंग ने इंटेल के साथ मिलकर नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करना शुरू किया था. सैमसंग ने इससे पहले अपनी गैलेक्सी सीरीज के सभी गैजेट्स एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किए. सैमसंग की गैलेक्सी गियर-2 और गियर-2 निओ दोनों स्मार्ट वॉच में एक जैसे फीचर्स हैं. इनमें 3000 एमएच की बैटरी है. कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 2-3 दिन चलेगी. अगर कम इस्तेमाल करते हैं, तो यह 6 दिनों तक काम करती है. खास बात यह है कि गैलेक्सी गियर-2 में 2 मेगापिक्सल कैमरा और ऑटोफोकस फीचर है. कनेक्टिविटी के मामले में दोनों स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ वर्जन 4.0 के साथ आती हैं. इनमें आईआरलेड भी है. दोनों स्मार्ट वॉच वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ हैं. ब्लूटूथ फीचर की मदद से यूजर को फोन रिसीव करने की सुविधा है. गियर-2 स्मार्ट वॉच ब्लैक, ब्राउन, ऑरेंज कलर में हैं.
खास बातें: 1.63 इंच की सुपर मोलेड स्क्रीन, 320 गुणा 320 पिक्सल का रेजोल्यूशन, 1.0 गीगाहर्ट्ज के डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी.
फिटनेस फीचर्स: हार्ट रेट सेंसर, पेडोमीटर, मोड्स ऑफर रनिंग ऐप, साइकिलिंग ऐप, एक्सिलोमीटर.
सैमसंग की गैलेक्सी गियर-2 और गियर-2 निओ दोनों स्मार्ट वॉच में एक जैसे फीचर्स हैं. इनमें 3000 एमएच की बैटरी है. कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 2-3 दिन चलेगी.
7 इंच स्क्रीन वाला टैबलेट आकाश-4
7+-21गरीब छात्रों एवं अन्य लोगों तक आईटी की पहुंच बनाने के लिए तैयार किया गया  स्वदेशी आकाश टैबलेट का नया वर्जन आकाश-4 अगले महीने बाज़ार में उपलब्ध हो जाएगा. इसकी क़ीमत होगी 3,999 रुपये. यह जानकारी देते हुए दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि टैबलेट के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं.
खूबियां: 7 इंच की स्क्रीन, स्क्रैच रेसिस्टेंट कैपेसिटी वाली टच स्क्रीन, वाई-फाई, 2जी, 3जी एवं 4जी नेटवर्क से कनेक्टिविटी, 32 जीबी तक एक्सटर्नल मेमोरी वाला स्टोरेज कार्ड, फ्रंट कैमरा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here