लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कई विपक्षी दल मोर्चा बनाने की कोशिशो में लगे हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बैठकों की इन कोशिशों को लेकर बड़ा बयान दिया है. अजहरूद्दीन का मानना है कि राष्ट्रीय स्तर पर मोर्चा बनाने के लिए बैठक का तब तक मतलब नहीं है जब तक लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा नहीं हो जाती. साथ ही अजहरूद्दीन ने उम्मीद जताई है कि लोकसभा चुनाव परिणाम उनकी पार्टी के पक्ष में होंगे.

उन्होंने कहा, ”ये जो चीजें हैं, ये चुनाव के बाद सामने आ जायेंगी. लोग जा रहे हैं और बात कर रहे है जबकि चुनाव परिणाम अभी नहीं आये है. आप नहीं जानते हैं कि फैसला क्या रहने वाला है. आशा करता हूं कि यह मेरी पार्टी के पक्ष में होगा.” अजहरूद्दीन ने ये बयान तेलंगाना के सीएम के सी आर और डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष स्टालिन की बैठक के मद्देनजर कही.

उन्होंने कहा, ”हमने कड़ी मेहनत की. राहुल जी ने कड़ी मेहनत की. प्रियंका जी ने कड़ी मेहनत की, आशा करता हूं कि यह हमारे पक्ष में जायेगा. लेकिन मेरा सोचना है कि ये बैठकें और सब मैं महसूस करता हूं कि परिणामों से पहले मुझे लगता है कि बहुत अर्थपूर्ण नहीं रहेगा. यह मेरा व्यक्तिगत विचार है.”

राव के संघीय मोर्चे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि परिणाम किस प्रकार आयेंगे. अजहरूद्दीन तेलगांना में कांग्रेस इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

Adv from Sponsors