lunar eclipse

साल 2018 का पहला चंद्रग्रहण कल बुधवार यानी 31 जनवरी को दिखाई देगा. यह पूर्ण ग्रहण होगा जो माघ महीने की पूर्णिमा को पूरे भारत में नजर आएगा. इस दिन चांद तीन रंगों में दिखाई देगा, ऐसा चांद 35 साल बाद होगा.

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में चंद्रग्रहण दिखाई देने से सूतक काल भी शुरू होगा. यह सूतक काल 31 जनवरी बुधवार को सुबह 07 बजकर 07 मिनट पर शुरू होकर रात 08 बजकर 41 मिनट पर खत्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: ‘पद्मावत’ रिलीज़ होने के 5 दिन के भीतर रणवीर को मिला बड़ा अवार्ड

यह ग्रहण कुछ लोगों के लिए शुभ तो कुछ लोगों के लिए अशुभ साबित हो सकता है. इसके अलावा इस चंद्र ग्रहण के दिन ही 176 साल बाद पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है. इस दिन चांद आम दिनों के मुकाबले बड़ा दिखाई देगा.

चंद्र ग्रहण समय: भारतीय ज्योर्तिविज्ञान परिषद के मुताबिक,पृथ्वी चंद्र ग्रहण के प्रभाव वाले क्षेत्र में 04 बजकर 22 मिनट में दाखिल होगी. आंशिक चंद्रग्रहण शाम 5 बजकर 18 मिनट से शुरू होगा. पूर्ण चंद्रग्रहण शाम 06:22 बजे से लेकर 07:38 बजे तक चलेगा. आंशिक चंद्रगहण 8 बजकर 41 मिनट पर खत्म होगा. चंद्रमा पृथ्वी की छाया से पूरी तरह रात 9 बजकर 39 मिनट पर बाहर निकलेगा.

ग्रहण के समय क्या करें और क्या ना करें- 

  • ग्रहण के दौरान गर्भवती माँ और शिशु को सुरक्षित रखने के लिए जो आम पाबंदियां लगाई जाती हैं. दरअसल माना जाता है कि ग्रहण के दौरान वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा होता है इसलिये घर में रहकर मंत्रोंच्चारण करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
  • ग्रहण की अवधि के दौरान किसी भी पैनी या नुकीली चीज जैसे कि चाकू, कैंची या सुई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  • ग्रहण की अवधि में कुछ भी न खाने की भी सलाह दी जाती है.
  • ग्रहण के दौरान जितना संभव हो आराम किया जाए
  • खिड़कियों को अखबारों या मोटे पर्दों से ढक देना, ताकि ग्रहण की कोई भी किरण घर में प्रवेश न कर सके
  • ग्रहण से पहले के तैयार भोजन को फैंक देना.
  • किसी भी प्रकार के शुभ कार्य ग्रहण के दिन न करें.
  • ग्रहण समाप्त होने पर नहा जरुर लें और आटा, चावल, चीनी, श्वेत वस्त्र, साबुत उड़द की दाल, सतनज, काला तिल, काला वस्त्र आदि किसी गरीब जरुरतमंद को दान करें.
Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here