बिहार के भागलपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहां गर्लफ्रेंड की बेवफाई पर 10वीं के छात्र रोशन कुमार ( उम्र 18 वर्ष ) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना मोजाहिदपुर थाने के सिकंदरपुर मोहल्ला स्थित गुड़हट्टा रोड के पास हुई। जिसके बाद से पूरा परिवार सदमे में हैं।
पारिवार वालों के मुताबिक दो दिन से रोशन घर में खाना नहीं खा रहा था और मोबाइल तोड़ दिया था। वह काफी तनाव में रह रहा था। सोमवार शाम मां ने खाना खाने को दिया लेकिन गुस्से में उसने थाली फेंक दिया। आसपास रहने वाले दोस्तों ने भी उसे समझाया। समोसा लाकर खिलाया। रात दस बजे तक दोस्तों के साथ लैपटॉप पर गेम खेला और सिनेमा देख रहा था। मार्च में रौशन ने दसवीं की परीक्षा दी थी।
दोस्तों की माने तो  रोशन का स्कूल में साथ पढ़ने वाली एक लड़की से गहरी दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों अक्सर मिलते जुलते रहते थे लेकिन सप्ताह भर से दोनों में किसी बात को लेकर मतभेद हो गया था। लड़की बात नहीं कर रही थी। दोस्तों के अनुसार लड़की रोशन को छोड़कर किसी और के साथ दोस्ती बढ़ा रही थी। इसी बात से रोशन परेशान था। गुस्से में आकर  रोशन ने मोबाइल तोड़ दिया था। मां ने पूछा तो कहा गिर जाने से मोबाइल टूट गया है। सुबह जब लड़की को रोशन के खुदकुशी की सूचना दी गई तो लड़की को लेकर परिवार वाले घर में ताला लगाकर बाहर चले गए।
पिता ने कहा कि सोमवार देर रात रात 11 बजे खाना खाकर घर के सभी लोग कमरे में सोने चले गए। रौशन भी बाहर के कमरे में चला गया था। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे टहलने के उठे तो रौशन के कमरे में लाइट जल रही थी। टहलने के लिए उसे जगाया तो कोई आवाज नहीं मिलने पर संदेह होने लगा। खिड़की से बेटे का शव देखकर परिवार के लोग रोने पीटने लगे। आसपास के लोग जुट गए। मंगलवार सुबह मोजाहिदपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर राम इकबाल प्रसाद यादव ने कहा कि घटना की यूडी रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। मोबाइल कॉल डिटेल से घटना की सच्चाई का पता लगाया जाएगा।
Adv from Sponsors