लोकसभा चुनाव की अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. आज आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. पंजाब की सभी सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. यहां शुरुआती दौर में मतदान धीमा है. इसी बीच बठिंडा सीट से चुनाव लड़ रहीं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हरसिमरत कौर ने पंजाब सरकार पर गुंडागर्दी और चुनाव आयोग पर अनदेखी का आरोप लगाया.

हरसिमरत कौर बादल का कहना है कि पंजाब में गुंडागर्दी, शराब और पैसे का खेल चल रहा है और चुनाव आयोग चुपचाप देख रहा है. पुलिस कार्यकर्ताओं की तरह व्यवहार कर रही है. हरसिमरत कौर ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग पंजाब में आकर बेअदबी की बात करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘इन्हें याद नहीं, ये वही लोग हैं जिन्होंने दरबार साहब पर हमला करवाया था. सिखों का नरसंहार किया था. प्रियंका कहती हैं कि वह पंजाब की बेटी हैं. अरे भगवान ऐसी बेटी किसी को भी ना दे.’

बता दें, बठिंडा में शनिवार रात अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में झड़प हो गई थी. अकाली दल ने अपने कार्यकर्ता और गांव गुरुसर सेहना वाला के मतदान बूथ एजेंट निर्मल पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगााया है. निर्मल को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल अकाली दल की उम्मीदवार हैं और उनके खिलाफ कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वडिंग मैदान में हैं. हरसिमरत बादल ने 2009 और 2014 का चुनाव इस सीट से जीत चुकी हैं. वो मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हैं.

Adv from Sponsors