लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नेताओं की बदज़ुबानी भी देखने को मिल रही है। नेता अपनी नैतिकता और सिद्धांतों को लांघते हुए एक दूसरे पर निजी हमले कर रहें हैं। इस बीच केरल से एक बेहद अच्छी तस्वीर भी सामने आई है। अस्पातल में भर्ती कांग्रेस नेता शशि थरूर से मिलने बीजेपी की कद्दावर नेता और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची।

शशि थरूर सोमवार को केरल के एक मंदिर में पूजा के दौरान ‘तुलाभरम’ रस्म निभाते समय चोटिल हो गए थे। जिसके उनके सिर में गंभीर चोटें आईं थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इसी बीच कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर से अस्पताल में मिलने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचीं। शशि थरूर ने मंगलवार की सुबह ट्वीट किया कि वह रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अस्पताल में आकर उनसे मिलने से भावविभोर हो गए।

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस नेता एवं तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर को सिर में उस समय चोट लग गई जब यहां एक मंदिर में ‘तुलाभरम’ रस्म निभाते समय तराजू का लोहे का हुक गिर गया और उनके सिर पर जा लगा। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें करीब 6 टांके लगे। उन्होंने अस्पताल के कमरे में अपने साथ मंत्री निर्मला सीतारमण की एक तस्वीर साझा की और लिखा- ‘शिष्टाचार राजनीति में एक दुर्लभ गुण है।’

निर्मला सीथारमन के साथ इस मुलाकात के बाद थरूर ने तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शशि थरूर ने लिखा कि ‘केरल में व्यस्त चुनावी माहौल के बावजूद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण मेरा हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचीं. भारत की राजनीति में इस तरह की शिष्टता एक बहुत ही दुर्लभ गुण है और उन्होंने इसका एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है.’

बता दें कि ‘तुलाभरम’ एक हिंदू रस्म है जिसमें कोई व्यक्ति फूल, अनाज, फल और ऐसी ही वस्तुओं के साथ तराजू में खुद को तौलता है और उसके वजन के बराबर वस्तुएं दान दी जाती हैं.

Adv from Sponsors