16.1एलजी ने अपना नया फोन ल्यूसिड-3 लॉन्च किया है, जो 4-जी है. अभी यह फोन अमेरिका में लॉन्च हुआ है. वहां इसकी क़ीमत 300 डॉलर (लगभग 18,000 रुपये ) है. एलजी ल्यूसिड-3 1.2 जीएचजेड क्वाड कोर प्रोसेसर से चलता है और यह 4-जी को सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रॉयड किटकैट 4.4 ओएस पर आधारित है. इसकी रैम 1 जीबी है और इसकी स्टोरेज क्षमता 8 जीबी. इस फोन की खास बात यह है कि इसमें 64 जीबी माइक्रो एसडी स्लॉट है. इसकी स्क्रीन 4.7 इंच की है और इसमें कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है. यह 960 गुणा 540 पिक्सल (क्यूएचडी) का है. इसमें 5 एमपी ऑटो फोकस कैमरा है, जिसमें एलईडी फ्लैश पीछे है. इसके फ्रंट में वीजीए कैमरा है, जिससे वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसमें कई फीचर्स हैं, जैसे 4-जी, 3-जी, ब्लूटुथ, जीपीएस एवं वाई-फाई. यह फोन नॉक टेक्नोलॉजी पर आधारित है और स्क्रीन को दो बार टैप करने से एक्टिव हो जाता है. इसके लिए पॉवर बटन या लॉक बटन दबाने की ज़रूरत नहीं है. इस फोन की बैटरी 12 घंटे का टॉकटाइम देती है.
 
महिंद्रा की 300 सीसी बाइक
16.5महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ने अपनी 300 सीसी की बाइक मोजो लॉन्च की है. टू व्हीलर सेगमेंट में एंट्री के लिए यह महिंद्रा का फ्लैगशिप ब्रांड है. इसकी बिक्री आगामी जून माह से शुरू होगी, लेकिन क़ीमत का खुलासा नहीं किया गया है. 300 सीसी सेगमेंट में मोजो का मुकाबला निंजा 300, सीबीआर-250 आर और केटीएम-390 ड्यूक जैसी बाइक्स से होगा. इस बाइक में फोर स्ट्रोक लिक्डि डीओरएचसी एसआई इंजन और 295 सीसी का डिस्प्लेमेंट है. इसमें मैक्स पॉवर 27 वीएचपी, मैक्स टार्क 25 एनएम, गियर शिफ्ट पैटर्न, वन डाउन 5 अप का इस्तेमाल किया गया है. इसकी लेंथ 2075 एमएम, विड्थ 805 एमएम, हाइट 1260 एमएम है इसमें 160 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1450 एमएम का व्हीलबेस है. प्यूल टैक 21 लीटर का है. इसमें फ्रंट ब्रेक- पेटल डिस्क, रियर ब्रेक-डिस्क 240 एमएम है.
पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत की जानी-मानी टू व्हीलर कंपनी महिंद्रा अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जेनजे एसटीएस लॉन्च करेगी. इसे कैलिफोर्निया में तैयार किया गया है. महिंद्रा जेनजे एसटीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर अन्य ई-स्कूटरों से अलग है. इसमें बूट स्पेस काफी ज़्यादा है, जिसमें रोजमर्रा का सामान आसानी से लेकर चला जा सकता है. इसमें लैपटॉप एवं मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा है. इसमें 1.4 केडब्ल्यू इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 1.8 वीएचपी पावर देने में सक्षम है. हल्के और कॉम्पेक्ट चेसिस की वजह से इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है.
 
डिजिटल बोलेक्स डी-16
16.7यह टीवी ब्रांड बोलेक्स का 16 एमएम कैमरा है. ओल्ड-स्कूल कंट्रोल्स से कैमरे को विंटेज लुक मिला है. इसके सी-माउंट लेंस से पिक्चर क्लीयरिटी मिलती है. इसकी डिजाइन बेशक रेट्रो है, लेकिन कैमरे के फंक्शन बहुत मॉडर्न हैं. आज का समय टेक्नोलॉजी के मामले में काफी एडवांस है. इस डिजिटल कर्व में एंड्रॉयड, वाई-फाई, 14 एमपी मेन सेंसर और 2 एमपी रीयर स्नैपर हैं. इससे हीट-एक्टिवेटेड जिंक पेपर पर फोटोग्राफी प्रिंट ले सकते हैं.
 
 
 
 
 
टाटा मोटर्स का 3 सीटर मैजिक आइरिस
16.4टाटा मोटर्स ने 3 सीटर मैजिक आइरिस लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने अन्य कंपनियों की क्वाड्री साइकिलों की बाज़ार में मौजूदगी को देखते हुए मैजिक आइरिस नामक नया मॉडल लॉन्च करने का ़फैसला किया है. मैजिक आइरिस 3 सीटर गाड़ी होगी, जिसे तिपहिया यानी ऑटो रिक्शा के विकल्प के तौर पर पेश किया जाएगा. हालांकि यह गाड़ी चार पहियों वाली होगी. इसके लिए कंपनी ने सरकारी मंजूरी पाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि तिपहिया के परमिट पर चार पहिया वाहन चलाया जा सके. असम, बिहार, ओडिशा एवं पंजाब जैसे राज्यों में, जहां तिपहिया के लिए परमिट की ज़रूरत नहीं होती, टाटा मोटर्स पहले से चार पहिया मैजिक चला रही है.
 
अगर मोबाइल में है ब्लूटुथ…
16.3भारतीय बाज़ार में मोबाइल के साथ मोबाइल एक्सेसरीज की भी अधिक मांग है. यहां मोबाइल कवर से लेकर पोर्टेबल स्पीकर्स की मांग है. अगर आप कम क़ीमत में वायरलेस स्पीकर खरीदना चाहते हैं, तो हाल में लॉजीटेक ने भारतीय बाज़ार में कम क़ीमत वाला वायरलेस स्पीकर लॉजीटेक एक्स-100 के नाम से उतारा है, जो कई अलग-अलग रंगों में मौजूद है. यह स्पीकर ब्लूटुथ द्वारा किसी भी फोन से कनेक्ट हो सकता है और आप लाउड म्यूजिक प्ले कर सकते हैं. यह स्पीकर 5 घंटे तक का पावर बैकअप देता है. क़रीब 30 फीट की रेंज तक आप इसे वायरलेस तरीके से मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी क़ीमत 2,995 रुपये है. इसके अलावा, लॉजीटेक एक्स-100 स्पीकर आप हैंड-फ्री कॉलिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
 
गूगल का नया कैमरा ऐप
16.2एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए गूगल ने एक खास कैमरा ऐप लांच किया है. फिलहाल यह कैमरा ऐप अभी एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन जल्द ही यह ऐप एंड्रॉयड के अन्य वर्जन में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. अगर आपका एंड्रॉयड फोन 4.4 किटकैट पर काम करता है, तो आप इस ऐप को गूगल प्ले से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. इससे आप फोटो और वीडियो बेहतर ढंग से ले सकते हैं. गूगल कैमरा ऐप में एक लेंस ब्लर मोड है. इस मोड के जरिये आप फ्रंट का सब्जेक्ट निखारने के लिए बैकग्राउंड ब्लर कर सकते हैं. इसमें 100 फ़ीसद व्यू-फाइंडर और बिग कैप्चर बटन है, जिससे आप बेहतर पनोरमा 360 डिग्री और शार्प फोटो भी खींच सकते हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here