एसपी बालासुब्रमण्यम की हालात बिगड़ी, लाइफ सपोर्ट पर लेजेंडरी सिंगर
मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि 13 अगस्त को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था. हालांकि 7 सितंबर को एसपी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी

90 के दशक में सलमान खान के सॉन्ग्स को अपनी आवाज देने वाले लेजेंडरी सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम के हालात एक बार फिर खराब हो गए हैं. एसपी की हालत पिछले 24 घंटों में काफी ज्यादा बिगड़ी है और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है. एसपी 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बता दें कि 13 अगस्त को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था. हालांकि 7 सितंबर को एसपी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी. उनके बेटे एसपी चरण ने वीडियो में कहा कि उनके फेफड़ों में सुधार हो रहा है और डॉक्टर्स को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही वेंटिलेटर से हटा लिया जाएगा. एसपी के बेटे ने बताया था कि पापा अपने आईपैड पर टेनिस और क्रिकेट देख रहे हैं और इसी तरह से उनका पूरा दिन निकल जाता है. गौरतलब है कि अस्पताल में ही एसपी चरण के माता-पिता की वेडिंग एनिवर्सरी सेलेब्रेट की गई थी

Adv from Sponsors