जम्मू। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी से उसकी सर्विस राइफल AK- 47 राइफल छीन ली। पुलिसकर्मी किश्तवाड़ के जिला विकास आयुक्त अंग्रेज सिंह राणा के पर्सनल सिक्यूरिटी ऑफिसर(PSO) के रूप में तैनात था।AK- 47 राइफल छीने जाने के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

सुरक्षा में तैनात PSO दलीप कुमार ने बताया कि, अचानक कुछ नकाबपोश बंदूकधारियों उसके घर में घुस आये और लोगों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर उसकी AK- 47 राइफल लूटकर फरार हो गए। वारदात किश्तवाड़ के शहीदी मजार इलाके में उसके आवास पर हुई है। आतंकी उसकी एके -47 राइफल और मोबाइल फोन ले गए है। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है और अब पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

दूसरी तरफ आतंकियों द्वारा कश्मीर के बडगाम जिले से भारतीय सेना के जवान मोहम्म द यासीन को उनके आवास से अगवा किये जाने की खबर आई थी। जवान 26 फरवरी से 31 मार्च तक की छुट्टी पर घर आया हुआ था। लेकिन सेना ने एक बयान जारी कर इस बात से इंकार किया है की सेना के किसी भी जवान को अगवा किया गया है।

रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक ट्वीट कर बताया, “सेना में कार्यरत एक आर्मी जवान के छुट्टी के दौरान बड़गाम के काजीपुरा से अगवा होने की मीडिया रिपोर्ट गलत है, ये शख्स सुरक्षित है।”

Adv from Sponsors