जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद हो गया है और एक आम नागरिक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पुलावामा के डालीपोरा इलाके में यह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ सुबह तीन बजे शुरू हुई जो अब तक जारी है, इस बीच सेना ने पूरे इलाके में कर्फ्यू लगाकर सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया।

सुरक्षाबलों को देर रात आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलवामा के डालीपोरा इलाके की सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर इसे खाली करा लिया गया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने ओपन फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया।

इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्यवाही में सेना की टीम ने तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में दो स्थानीय है जबकि एक विदेशी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मुठभेड़ के दौरान दो जवान और एक आम नागरिक जख्मी हो गए थे। बाद में घायल में से एक जवान ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

इससे पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हिन्द सीतापुर इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।

Adv from Sponsors