bilaspur

नई दिल्ली। इंटक नेता और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के साथ बदसलूकी हुई। छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशन बिलासपुर में उनके साथ ये दुर्व्यवहार हुई, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कार्यकर्ताओं ने पहले तो महाबल मिश्रा जिन्दाबाद के नारे लगाये। उन्हें हार भी पहनाया, इसके बाद अचानक उसी भीड़ में से किसी ने काली स्याही से भरा डिब्बा महाबल मिश्रा के सिर पर डाल दिया। इससे उनका चेहरा भी काला हो गया।

काली स्याही  डाले जाने के बाद तुरंत महाबल मिश्रा अपनी बोगी में घुस गए। फिर उन्होंने अपना चेहरा धोया और अपना कुर्ता बदला। इसके बाद वो इंटक कर्यकर्ताओं के साथ कोरबा के लिए रवाना हुए। इस घटना के बाद मिश्रा ने ना तो GRP थाने में शिकायत की और न ही जीआरपी से संपर्क किया। अलबत्ता कोरबा पहुंचने पर उन्होंने कालिख पोते जाने की घटना से ही इंकार कर दिया। जब पत्रकारों ने जब उन्हें घटना का वीडियो वायरल होने की बात कही तो महाबल मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा कि किसी पागल शख्स ने उन पर स्याही डाल दी थी।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here