नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : भारतीय रेलवे जल्द ही अपने यात्रियों के मनोरंजन के लिए कुछ गिने-चुने ट्रेनों में ऐसी सुविधा देने जा रही है जिसमें यात्री अपने लैपटॉप, मोबाइल फोन पर फिल्में, टीवी धारावाहिक और अन्य कार्यक्रम देख सकेंगे. सबसे पहले ये सुविधा रेलवे राजधानी और शताब्दी सहित चुनिंदा ट्रेनों में शुरू करेगी.

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को भुगतान भी करना होगा. आपको बता दें इसके बाद इस सेवा को अन्य ट्रेनों तथा स्टेशनों पर भी शुरू किया जाएगा. यह आनंदमयी देने वाली सेवा की शुरुआत रेलटेल करेगा.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘यात्रियों की यात्रा को मनोरंजक और आनंददायक बनाने के लिए ट्रेनों में लोकप्रिय टीवी धारावाहिक, फिल्म, संगीत कार्यक्रम दिखाया जाएगा जिससे रेलवे को आमदनी भी होगी.’

अधिकारी ने बताया कि फिल्मों में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक दिखाई जाएंगी. साथ ही कई विदेशी धारावाहिकों और हास्य कार्यक्रमों के दर्शकों की अच्छी खासी संख्या है और सामग्री की मांग के आधार पर यह दिखाई जाएंगी.

इतना ही नहीं अधिखारी ने आगे बताया कि पहले चरण में यह सुविधाएं सभी राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और हमसफर ट्रेनों में मुहैया कराई जाएंगी. उन्होंने बताया कि अगर हम सभी ट्रेनों ने इस सुविधा की शुरुआत करेंगे तो करीब 25 लाख रुपये का खर्च होगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here