आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाही करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के घर पर छापेमारी की है. मध्य प्रदेश, गोवा और दिल्ली में प्रवीण कक्कड़ के करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. प्रवीण कक्कड़ के इंदौर और भोपाल स्थित आवास और दफ्तर में भी छापा मारा गया है.

नई दिल्ली से आयकर विभाग की टीम सुबह 3 बजे सीआरपीएफ के साथ उनके घर पहुंची. बताया जाता है कि कक्कड़ का परिवार हॉस्पिटैलिटी समेत विभिन्न क्षेत्रों के कारोबार से जुड़ा है. वहीं इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय कमलनाथ के भांजे से भी पूछताछ कर चुका है और कमलनाथ के ओएसडी के घर पर छापेमारी की गई है.

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक करीब 50 जगहों पर छापेमारी की गई है. कक्कड़ के निवास के अलावा रतुल पुरी, अमीरा ग्रुप और मोजर बेर पर भी छापे मारे गए हैं. इंदौर के साथ ही भोपाल, गोवा और दिल्ली में 35 जगहों पर छापेमारी की गई. इसके अलावा दिल्ली के ग्रीन पार्क में एमपी सीएम के करीबी आरके मिगलानी घर भी छापेमारी की गई है. इस कार्रवाई में करीब 300 आयकर विभाग के अधिकारी जुटे हैं.

गौरतलब है कि प्रवीण कक्कड़ पूर्व पुलिस अधिकारी हैं. उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था. 2004 में नौकरी छोड़कर वे कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के ओएसडी बने थे. जिसके बाद वे दिसंबर 2018 में कमलनाथ के ओएसडी बन गए. बताया जा रहा है कि नौकरी में रहते हुए उनके खिलाफ कई मामले सामने आए, जिनकी जांच चल रही है.

Adv from Sponsors