तू भला करे पर वो बुरा करे
ये उसकी फितरत है, तो है।
बंध गया तू उससे उम्र भर के लिए
ये तेरी किस्मत है, तो है।

धन में, पद में, प्रतिष्ठा में
तू खुशी ढूंढता है, तो है।
मान मेरी बात ये मृगमरीचिका है
और ना भी मान, सच यही है, तो है।

हंस सी सफेद चादर
तुझे देकर भेजा है, तो है।
पर वापसी पर देखेंगे
जिये हो या मौका ही खोया है, तो है।

जिसे भी चाहा उसने ही धोखा दिया
तेरा ऐसा तजुर्बा है, तो है।
गौर से पड़ अपने किरदार को
नुख्सों से भरा तू भी है, तो है।

गंगा चरण दुबे

Adv from Sponsors