इंडियन एयर फोर्स द्वारा पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में भूचाल आ गया है. पाकिस्तानी सेना ने भारत को धमकी देते हुए बड़ी कार्यवाही की बात कही है. पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने के बाद पाकिस्तानी सेना में इंडियन एयर फोर्स का खौफ़ साफ नजर आ रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि इंडियन एयर फोर्स ने पाक‍िस्तान के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद जो बम ग‍िराए गए हैं.उनकी खासियत क्या है. नहीं न…. तो चलिए हम आपको बताते हैं.

इंडियन एयर फोर्स ने इस ऑपरेशन के लिए GBU 12 Paveway II को चुना था. जिनकी मारक क्षमता भी जबरदस्त है.GBU 12 Paveway II एक गाइडेड बम यून‍िट है. एक यूनिट में 4-5 बम होते हैं. जिसमें हर एक बम का वजन तकरीबन 225 क‍िलोग्राम और कीमत होती है 14 लाख रुपये. तो ऐसे में GBU 12 Paveway II की एक यूनिट की कीमत 60 से 70 लाख रुपये से ज्यादा बैठती है. GBU 12 की दो वेरायटी है Paveway I और Paveway II. Paveway I में व‍िंग फ‍िक्स्ड होते हैं. जबकि Paveway II में फोल्ड‍िंग व‍िंगस होते हैं. इसके साथ ही यह ड‍िटेक्टर सेंसिट‍िव है भी है. Tritonal, PBXN-109 व‍िस्फोटक का इस्तेमाल क‍िया जाता है. इसकी लंबाई 129 इंच वारहैड का डायमीटर 11 इंच का होता है.

 

बताया जाता है कि 1999 की कारग‍िल युद्ध के दौरान इजरायल के पॉड्स के साथ Paveway-II बमों का इस्तेमाल किया जाना था. लेकिन 1998 में न्यूक्लियर बम टेस्ट करने पर भारत पर लगे प्रतिबन्ध की वजह से इसके पार्ट्स अमेरिका और ब्रिटेन से नहीं आ पाए थे. जिसके चलते इनका इस्तेमाल कारगिल में नहीं हो सका था.

गौरतलब है इंडियन एयर फ़ोर्स ने 26 फ़रवरी को तड़के पाकिस्तान के बालाकोट से लेकर मुजफ्फराबाद तक फैले जैश-ए- मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की थी. जैश के ठिकाने को निशाना बनाकर किये गए हमले में बड़ी संख्या में आतंकवादी, प्रशिक्षक, शीर्ष कमांडर और जिहादी मारे गए हैं. इन मारे गए आतंकियों में जैश प्रमुख मसूद अजहर का बहनोई युसूफ अजहर भी शामिल है. इंडियन एयर फ़ोर्स ने इस आपरेशन में मिराज-2000 के 12 फाइटर प्लेनों का इस्तेमाल किया गया था. एयरफोर्स के लेजर गाइडेड बम का इस्तेमाल करते हुए एक हजार किलो बम बरसाते हुए आतंकियों के ट्रेनिंग कैम्प्स को तबाह कर दिया था

Adv from Sponsors