AVIOR-AMX_side-viewटू व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने अपनी अवियॉर सीरीज के तहत दो ई-साइकिल लॉन्च की हैं. इन ई-साइकिल को खासकर मेट्रो शहरों में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखकर उतारा गया है. हीरो की ई-साइकिल बेंगलुरू, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और चेंनई में भी उपलब्ध होंगी. छह स्पीड गियर की ई-साइकिल में लिथियम बैटरी इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जिसे 4.5-5.5 घंटों में चार्ज किया जा सकता है. यह ई- साइकिल अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. इन ई-साइकिल को पुरूष और महिला दोनों वर्गों के लिए बनाया गया है. ये ई-साइकिल अवियॉर एमएक्स (अतखजठ चद) और अवियॉर एफएक्स (अतखजठ ऋद) के नाम से मौजूद हैं. इन ई-साइकिल की कीमत 18,990 और 19,290 रुपये तय की गई है.

 

नए अंदाज और फीचर्स के साथ टीवीएस जुपिटर

टीवीएस अपने 110सीसी जुपिटर के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है. इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए है. जुपिटर स्पेशल एडिशन में 3डी मोनोग्राम का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इसमें ड्यूरा कूल सीट का इस्तेमाल किया गया है जो सामान्य सीट से 10 डिग्री ज्यादा ठंडी रहती है. टीवीएस जुपिटर 109.7सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिंलेंडर एयर-कूल्ड, ओएचसी इंजन पर दौड़ता है. जुपिटर का पावरट्रेन 5.88 केडब्ल्यू (8 बीएचपी) पावर देने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि जुपिटर 62 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. इसमें अंडर सीट 17 लीटर की स्टोरेज क्षमता है. अभी कंपनी इस नए एडिशन की कीमत का खुलासा नहीं किया है. पहले से मौजूद जुपिटर की कीमत लगभग 44,200 रुपये है.

 

जिंदगी को आसान व सुरक्षित बनाएं

हर हफ्ते कई नए गैजेट बाजार में लॉन्च होते हैं ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग गैजेट के बारे में आइए जानते हैं.
1. घर आए मेहमानों से वीडीएफ से बात करें
गोदरेज सीथ्रू 7
यह गोदरेज सिक्युरिटी सॉल्यूशन द्वारा लॉन्च किया गया नया वीडियो डोर फोन है. जब आप घर पर न हों और घर आए मेहमान से बात करना चाहें तो लैंडलाइन के जरिए अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट हो सकते हैं. 7 इंच स्क्रीन वाले वीडियो डोर फोन में टीवी आउट ऑप्शन है. यह कई सीसीटीवी कैमरा और रिकॉर्डिंग के लिए रिमूवेबल एसडी स्लॉट है. इसकी कीमत 18,999 रुपये है.
2. इंटरचेंजेबल लेन्स कैमरा
निकॉन 1 एडब्ल्यू1
यह दुनिया का पहला इंटरचेंजेबल लेन्स वाटरप्रूफ कैमरा है. इसका मतलब है कि अब समुद्र की गहराई में मछलियों के साथ सेल्फी खींच सकते हैं. इसमें टेलिस्कॉपिक लेन्स फिट करके शार्क की आंख में झांक सकते हैं. ड्रामेटिक फुल एचडी इमेज शूट करने के लिए इससे अच्छा कोई गैजेट नहीं है. इसकी इमेज क्वालिटी जबरदस्त है. इसकी कीमत 39,950 रुपये है.
3. होम थियेटर सेट करें
आसुस विवोमिनी
इंटेल कोर आई5, आई3 या सेलेरन प्रोसेसर से लैस आसुस का नया मिनी पीसी है. वाई-फाई के अलावा 100जीबी तक आसुस वेब स्टोरेज स्पेस उपलब्ध है. कंपनी के होमक्लाउड फीचर से मीडिया लाइब्रेरी से वीडियो स्ट्रीम किया जा सकता है. ऐसा करने से होम थियेटर सेटअप करने में आसानी होगी. इसकी कीमत 13,500 रुपये है.

 

लेनोवो का 7 इंच की स्क्रीन का बेहद सस्ता टैबलेट

लेनोवो ने बेहद सस्ता टैबलेट टैब 2 ए7-10 पेश किया है. ए सीरीज के इस टैबलेट की कीमत महज 4,999 रुपये है. यह 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर से लैस है. इसमें लेनोवो डू इट ऐप पहले से मौजूद है. इस टैब की स्क्रीन 7इंच की है जो 1024 गुणा 600 पिक्सल का रेजोल्यूशन देती है. इस टैबलेट का प्रोसेसर 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर मीडिया टेक से लैस है. साथ ही इसका रैम 1जीबी का है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह टैब एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है. इसमें अन्य फीचर- वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसकी बैटरी 3450 एमएएच की है. इस टैब की कीमत 4,999 रुपये है.

 

सोनी ने लॉन्च की स्मार्टवॉच और बैंड

सोनी ने अपनी स्मार्टवाच3 और स्मार्टबैंड टॉक लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि स्मार्टवॉच3 पहला स्मार्टवॉच है, जिसे विशेष तौर पर एंड्रॉयड वेयर अपडेट के लिए तैयार किया गया है, जबकि स्मार्टबैंड टॉक के जरिए अपनी कलाई से कॉल करने या आवाज नियंत्रण प्रणाली का उपयोग किया जा सकेगा. स्मार्टवॉच की स्क्रीन 1.6 इंच की है, जो स्क्रैच और स्प्लैश प्रूफ मल्टी टच डिस्प्ले स्क्रीन है. ब्लूटुथ के साथ म्यूजिक, कॉल की सुविधा भी है और इसको फोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें मेल और मैसेज की सुविधा दी गई है. साथ ही इसमें ऐप सर्च करने के लिए लाइववायर मैनेजर है. स्मार्टवॉच3 की कीमत 19,990 रुपये है और इसमें एक माइक्रोफोन, ऐक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरो और जीपीएस सेंसर है. इस वाटर-प्रूफ स्मार्ट उपकरण में 4जीबी की मेमोरी है. कंपनी ने कहा कि माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ स्मार्टबैंड टॉक में उपभोक्ताओं को कम दर के लिए कॉल करने और कॉल करने वाले की आवाज सुनने की सुविधा होगी. स्मार्ट बैंड की चौड़ाई 23.5 एमएम और मोटाई 9.5 एमएम है. इस बैंड का डिस्प्ले-1.4 ब्लैक एंड व्हाइट ए इंक डिस्प्ले है. स्मार्टबैंड की कीमत 12,990 रुपये है.

 

जियोनी का नया स्मार्टफोन 

जियोनी ने एक नया स्मार्टफोन पायनियर पी6 लॉन्च किया है. इसकी खासियत है कि इसमें 2एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा है, जिसमे एलईडी फ्लैश है. जाहिर है, सेल्फी के शौकीनों के लिए यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन है. यह एक एंड्रॉयड फोन है और 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसका रियर कैमरा भी एलईडी फ्लैश से लैस है और 5एमपी का है. यह डुअल सिम फोन है. इस फोन में 8जीबी का इनबिल्ड स्टोरेज है. इसके रियर कैमरा में फेस ब्यूटी, पैनोरमा, फेस डिटेक्शन, जियो टैगिंग, टच टू फोकस, कंटिन्यूअस शॉट्स, जेस्चर शॉट और स्माइल शॉट का ऑपशन है. इस फोन की स्क्रीन 5इंच की है जो 480 गुणा 854 पिक्सल का रेजोल्यूशन देती है. यह फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है. इसका प्रोसेसर 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर मीडियाटेक 6582 प्रोसेसर से लैस है. पायनियर पी6 में 1जीबी रैम है जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 8जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इसमें 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, जीपीए की सुविधा भी है. इसकी बैटरी 1950 एमएएच की है. इसकी कीमत 8890 रुपये है.

 

होंडा का नया 150सीसी स्कूटर

यह 153सीसी, सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एसओएचसी, लिक्वड कूल्ड इंजन के साथ दौड़ता है. यह अधिकतम 13.4बीएचपी पावर और 14एनएम टार्क देने में सक्षम है. होंडा पीएसीएक्स के फ्यूल टैंक की क्षमता 8 लीटर है.

स्कूटर की बाजार में लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और कई कंपनिया अपने स्कूटर के नए-नए वैरिएंट बाजार में लॉन्च कर रही हैं. इसी के तहत होंडा एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपना 150सीसी स्कूटर होंडा पीसीएक्स लॉन्च किया है. होंडा पीसीएक्स की बात करें तो यह भारत में मौजूद अन्य स्कूटर्स की तुलना में थोड़ा बड़ा है. यह 153सीसी, सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एसओएचसी, लिक्वड कूल्ड इंजन के साथ दौड़ता है. यह अधिकतम 13.4बीएचपी पावर और 14एनएम टार्क देने में सक्षम है. होंडा पीएसीएक्स के फ्यूल टैंक की क्षमता 8 लीटर है. होंडा पीसीएक्स 150सीसी में चौड़े हैडलैंप्स हैं और हैंडलैंप्स के ऊपर विंड डिफ्लेक्टर दिए गए हैं. होंडा पीसीएक्स 150सीसी की कीमत 70-75 हजार रुपये तक हो सकती है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here