पिता के अधूरे कामों को पूरा करना, उनके काम में सहयोग करना और उनके नक्श ए कदम पर पग धरना हर बेटे का कर्तव्य भी होता है और उसका ख्वाब भी। पिता का सियासी क्षेत्र हो तो अक्सर बेटे उससे अलग दिखाई देते हैं। लेकिन बीमार मंत्री पिता की लंबित ज़िम्मेदारियां निभाने के लिए युवा बेटे आगे आएं और काम में इस हद तक सहयोग करें की पिता का काम बहुत तक कम हो जाए, ऐसे हालात फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी के साथ दिखाई दे रहे हैं।

Covid पॉजिटिव पाए गए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी फिलहाल अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। इधर उपचुनाव की करीब आती तारीख सियासी हलचल बढ़ा रही है। जहां सभी उप चुनाव क्षेत्रों में प्रत्याशियों ने अपनी दौड़ तेज कर दी है। ऐसे में बीमारी की वजह से स्वास्थ्य मंत्री का काम पिछड़ता दिखने लगा था। ऐसे हालात को सम्हालने के लिए मंत्री पुत्र पर्व चौधरी और रोनक चौधरी आगे आए हैं। वे लगातार अपने पिता के चुनाव क्षेत्र में सक्रिय भी हैं और जरूरी काम भी निपटा रहे हैं।

सीएम के कार्यक्रम की बागडोर संभालने भी निकले
शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन जिले के पगनेश्वर और गैरतगंज के दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरान वे बाढ़ पीड़ितों और गल्ला मंडी के किसानों से मुलाकात करेंगे। जिन क्षेत्रों में सीएम जाने वाले हैं, ये दोनों ही गांव सांची विधानसभा के अन्तर्गत आते हैं। इस विधानसभा से डॉ प्रभु राम चौधरी को उपचुनाव लड़ना है। मंत्री डॉ चौधरी के बीमार होने से वे अपने क्षेत्र आए सीएम, केंद्रीय मंत्री और कुछ अन्य मंत्री एवं नेताओं की अगवानी करने नहीं पहुंच पा रहे हैं। इन हालात को सम्हालने के लिए भी मंत्री पुत्र पर्व और रौनक चौधरी आगे आए हैं। वे सीएम के कार्यक्रम की सारी व्यवस्था देख रहे हैं।

 

खान आशु

Adv from Sponsors