हवाई यात्रा

बीते साल विमानन कंपनियों ने हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी तरह आकर्षित करने के लिए अक्सर कोई ना कोई ऑफर पेश करते रहे है. लेकिन अब नये साल की शुरुआत में ही हवाई यात्रा करने वालों को यह खबर निराश कर सकती है. जी हां, हवाई यात्रितों को अब आने वाले दिनों में पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है.

दरअसल कच्चे तेल के दाम चढ़ने और गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के कारण कामकाज की लागत में बढ़ोतरी के चलते एयरलाइंस किराए में कम से कम 13 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. जिसका सीधा असर यात्रा करने वाले यात्रियों के जेबों पर होगा.

बता दें कि एयरलाइंस की कामकाजी लागत अब 27 फीसदी बढ़ गई है. इसलिए कंपनियां अपना भरपाया करने के लिए हवाई किराए में इजाफा कर सकती है. ऐसे में यह बढ़ोतरी यात्रा के कुछ समय पहले बुक किए जाने वाले टिकटों पर होगी.

ये भी पढ़ें: अब भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को देगा बेडरूम वाले कोच में चलने का मज़ा

स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने कहा, ‘काफी डिमांड पहले से चली आ रही है. मुझे लगता है कि किराए बढ़ेंगे. लागत बढ़ रही है क्योंकि फ्यूल महंगा हो रहा है. जी.एस.टी. से भी लागत बढ़ गई है.’ साथ ही बताया कि भारत में एविएशन की ग्रोथ में मदद देने के लिए ‘सरकार को जेट फ्यूल को भी जी.एस.टी. के दायरे में लाने पर विचार करना चाहिए. उसे इसके लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट देने पर गौर करना चाहिए.’

उन्होंने कहा कि जेट फ्यूल की कीमतों में लगभग 16 फीसदी और दूसरी लागत में करीब 7 फीसदी बढ़ोतरी के चलते एविएशन इंडस्ट्री के लिए कॉस्ट बढ़ गई है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here